आजमगढ़ पुलिस स्टेशन अनुराग आर्य के दिशा निर्दे
Posts
दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांक्षित दो अभियुक्तों को गिरप्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वादिनी विट्टन राय पत्नी विजय राय निवासी मिर्जापुर ठेकमा थाना बरदह जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया था कि मेरी बेटी निधि की शादी दुर्गेश राय उर्फ मटरू पुत्र कमलेश राय निवासी मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के साथ हुई थी। दहेज में 02 लाख रूपया व बुलेट मोटर साईकिल के लिये उसके ससुराल वालो ने उसे प्रताड़ित किया तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 - 579/2023 धारा - 498ए/304बी भादवि बनाम 1- पति दुर्गेश राय उर्फ मटरू पुत्र कमलेश राय 2. आशा देवी पत्नी कमलेश राय 3. कमलेश राय पुत्र श्रीराम राय निवासीगण मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगडी द्वारा सम्पादित की जा रही है । अभियुक्तों को दिनांक 26-08-2023 को उपनिरीक्षक नीलमणि सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कमलेश राय पुत्र श्रीराम राय ग्राम मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा उनके घर से समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार...
युवती से छेड़खानी का आरोपी गिफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। जिले की जीयनपुर पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को आरोपी को दबोच लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त 1. राजवन्त सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी हरसिंहपुर पो0 सगड़ी जनपद आजमगढ ने वादिनी को अपने प्रेम जाल में फसांया तथा बात न करने पर मम्मी पापा को जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा शारिरिक व मानसिक शोषण किया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 580/2023 धारा 354,506 भादवि व 3(2)ट एससी एसटी एक्ट पंजिकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा सम्पादित की जा रही है। दिनांक 26/08/2023 को उपनिरीक्ष रवीन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा मु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजवन्त सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी हरसिंहपुर पो0 सगड़ी जनपद आजमगढ को अभियुक्त के घर से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़ कांस्टेबल उत्कर्ष शुक्ला थाना जीयनपुर आजमगढ़, कांस्टेबल इन्द्रराज यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़ शामिल रहे।
अवैध असलहा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। शहर कोतवाली उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकिशोर शर्मा मय हमराह द्वारा घण्टाघर के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर आटीओ चौराहे से आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा बवाली मोड़ के पास चेकिगं के दौरान अभियुक्त रंजीत सैनी पुत्र मोती सैनी निवासी ग्राम रामलीला मैदान थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामदगी व गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 480/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टी में उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकिशोर शर्मा। कांस्टेबल बसन्त लाल (थाना कोतवाली आजमगढ़, कांस्टेबल . काशी कुमार शहर कोतवाली आजमगढ शामिल रहे।
सरकारी पर दबंगो ने किया कब्जा
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ तहसील मेहनगर के अमारी गाँव का एक मामला खुलकर सामने आया है अमारी गाँव मे सरकारी पोखरी गाता नम्बर 571 जो लगभग 9 बिस्वा एवं भीटा 573 नम्बर जो 22 बिस्वा का है। गाँव के ही दबंग गोलबंद सन्तराज यादव, व नन्दलाल यादव पुत्र गढ़ रामदेव यादव द्वारा सरकार पोखरी को पाटकर कब्जा किया जा रहा है। एव भीटे की जमीन पर उन्ही दबंगो द्वारा खेती भी की जा रही है। जनहित की लड़ाई लड़ रहे अमारी गांव निवासी राजबब्बर पुत्र प्रभुनाथ यादव ने उपजिलाधिकारी एव मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसे संज्ञान में लेते हुवे सरकार के मन्सा के अनुरूप अबैध अतिक्रमण पुलिस प्रसासन के साथ सरकारी जमीन खाली कराई गई थी। लेकिन दबंगों ने प्रशासन की आंख में धूल झोकते हुवे गुंडई के बल पर पुनः कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत राजबब्बर यादव ने पुनः 21 अगस्त 2023 को उपजिलाधिकारी मेहनगर को लिखित तहरीर दी है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छेत्रिय लेखपाल द्वारा अधिकारी को गुमराह करते हुवे गलत रिपोर्ट लगाई गई है। जहाँ मनबढ़ दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर पुनः कब्जा करने का वीडियो भी शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राशन माफिया ने दी पत्रकार को धमकी
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। राजापुर सिकरौर ब्लॉक रानी की सराय निवासी बीते कुछ दिन पूर्व से लगातार चर्चा में चल रहा गुंडा एक्ट का माफिया डॉन कोटेदार गुफरान अहमद जिसका पूर्व में गुंडा एक्ट सहित संगीन धाराओं में अपराधिक इतिहास है। गुफरान अहमद पर पत्रकार को धमकी देने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है इसके बाद गुफरान अहमद पर कुछ दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है। जितेंद्र मौर्य द्वारा कराए गए एफ आई आर मे सुलह न करने पर डॉन गुफरान अहमद ने पत्रकार बनकर धमकी दे रहा है एफ आई आर होने के बाद भी माफिया कोटेदार गुफरान अहमद अपनी दबंगई और गुंडई नहीं छोड़ रहा है। गुफरान अहमद पत्रकार जितेन्द्र मौर्य को फोन करके धमकी दिया है की मैं सरायमीर से पत्रकार बोल रहा हूं मामले को किसी तरह खत्म कर दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ जनपद के 22 ब्लॉक में 22 मुकदमा दर्ज कराऊंगा। गुफरान अहमद का वायरल ऑडियो में यहां तक धमकी दे दे डाला है कि मामले को किसी हालत में खत्म करो गुफरान अहमद के वायरल ऑडियो में यह भी अफवाह फैलाई जा रही है कि 60 से 70 लोग आपके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने आए थे गुफरान अहमद के वायरल ऑडियो में अपने आपको बार-...
शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के 03 आरोपी गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़़। फूलपुर पुलिस ने शादी के नाम पर फर्जी दस्तावेत तैयार करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार वादिनी मुकदमा अस्मा परवीन सा0 बक्सपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी के पति को शादी शुदा जानते हुए भी बरगला कर अभियुक्ता सजराजिया वादिनी के पति के आधार कार्ड पर फर्जी हस्ताक्षर कर निकाह नामा बनाकर शादी के फर्जी कागजात तैयार कर ली तथा वादिनी द्वारा पूछने पर अभियुक्ता सजराजिया के परिवार वालो द्वारा वादिनी को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/2023 धारा 419/420/467/468/471/506/120बी भादवि0 बनाम सजराजिया पुत्री जियाऊद्दीन सा0 बक्सपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ आदि के विरुध पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक अपराध संजय कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है । गिरफ्तारी का विवरण– उपनिरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोरक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. जियाऊद्दीन पुत्र स्व0 आफताब अहमद उम्र 52 वर्ष तथा अभियुक्ता 2.शजरा जिया पुत्री जियाऊद्दीन उम...
मिशन शक्ति : 2535 छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
- Get link
- X
- Other Apps
◆कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु प्रत्येक माह चलाया जा रहा 15 दिवसीय विशेष अभियान ◆समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण ◆महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा सशक्त आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार "मिशन शक्ति दीदी" अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.08.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की महिला बीट अधिकारी/शक्ति दीदी द्वारा बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम एवं अभियान को सफल बनाए जाने हेतु गांव-गांव/मोहल्ला/शिक्षण संस्थानों इत्यादि स्थनों पर चौपाल लगाकर छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (2) 1090 वीम...
संतोषजनक कार्य न किये जाने पर बीएसए समीर कुमार ने रोका 12 शिक्षकों का वेतन
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। बीएसए समीर कुमार ने विकास खंड रानी की सराय के कंपोजिट विद्यालय कोटिला व विकास खंड पल्हनी के प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर का निरीक्षण किया। कोटिला में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कम बच्चे मिलने पर बीएसए ने सात और हाफिजपुर में नामांकन कम होने पर पांच शिक्षकों का वेतन रोक दिया। साथ ही सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बीएसए समीर कुमार प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर सुबह करीब 10 बजे पहुंचे। विद्यालय के निरीक्षण में सुधा राय प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापक बिंदुमती देवी, सत्या मिश्रा, अमरेश कुमार राय, शिक्षा मित्र चिंता देवी उपस्थित पाएं गए। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक कुल 35 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, जिसके सापेक्ष एक भी छात्र उपस्थित नहीं पाए गए। बीएसए ने सवाल किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। वहीं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। पूर्व में समस्त प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बच्चों का अत्यधिक नामांकन कराये जाने एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में निर्देश दिए है। कायाकल्प एवं अवस्थापना सुविधाओं का कार्य नहीं कराया गया।...
जिलाधिकारी ने 100 शैया अस्पताल व 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। जिलाधिकारी के अस्पताल निरीक्षण के दौरान डाक्टर राम आशीष सिंह यादव सर्जन, डाक्टर शिव कुमार यादव, डाक्टर अख्तर हुसैन व मोहम्मद इस्माइल डेंटल हाईजिनिस्ट अनुपस्थित पाए गए। वही, दो डाक्टर मेडिकल लेकर छुट्टी पर मिले। दवा वितरण कर रहे कर्मचारियों के बारे में पूछने पर चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कुत्ता काटने के इंजेक्शन वाले रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उधर, विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण में एसडीओ अंबर यादव व जेई सुबोध कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। इसके बाद क्षीजिरपुर व कैथी शंकरपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इसमें कार्य रहे मजदूरों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। बीडीओ को निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें। वहीं, जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को शेष कार्यां को जल्द पूर्ण कर उसे हस्तांतरित करने क...
श्रेया प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी में उबाल, दोषियों पर समुचित कार्यवाही की मांग
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। श्रेया प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत उत्तर प्रदेश राजेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा साथ ही निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा के मानकों की खुलेआम अवहेलना पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी राजेश यादव ने कहाकि उत्तर प्रदेश में एक निजी विद्यालय चिल्ड्रन कॉलेज हरबंशपुर की छात्रा श्रेया तिवारी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की छत से गिरकर छात्रा मौत हो गई। जिसमे स्कूल प्रशासन ने मृतक छात्रा के परिजनों को घटना की सही सूचना न देकर उन्हें गुमराह किया भले ही प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को सजा दी गई लेकिन ऐसे मामलों की पृनरावृत्ति न हो इसके लिए शिक्षा विभाग को कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहाकि निजी विद्यालयों की मनमानी प्रशासन के संरक्षण में चल रही है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में निजी विद्यालयों को कोरोना काल में वसूली गई फीस वापस करने का आदेश पारित किया जिसको लागू कराने की जिम्म...
मंदिर के मामले में नोटरी बनाकर 16 ग्रामीणों ने दिया बयान सुभाष चौबे के पक्ष में
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। थाना जहानागंज के ग्राम सभा गम्भीरबन मे बुढ़िया माई मंदिर का मामला तूल पकड़ता चला जा रहा है। मंदिर को लेकर सुभाष चौबे ने मंडलायुक्त आजमगढ़ का दरवाजा खटखटाया है जहां लगभग 20 की संख्या में ग्रामीण कोर्ट द्वारा नोटरी बयान हलफि बनवाकर सुभाष चौबे के पक्ष में मंडलायुक्त को लिखित तहरीर दिए थे, मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर को आदेशित किया था लेकिन उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को आदेश किया आज दिनांक 02,08,2023 को क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो व नायब तहसीलदार संघ थाने की फोर्स मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करने वाली थी लेकिन किसी कारण बस शासन-प्रशासन नहीं पहुंच सका जहां मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक जाति के लोग एकत्रित थे। खबर सुनते ही जहां मीडिया कर्मियों ने पहुंचा तो देखा कि कॉफी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष चौबे घर के सामने आबादी की जमीन में बुढ़िया माई का मंदिर का स्थापना हुआ था जो लगभग कई शौ वर्षों पुराना मंदिर है जिसकी देखभाल सुभाष चौबे के दादा पर दादा द्वारा रंगाई पुताई से लेकर साफ सफाई एवं मंदिर का दे...
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को महाराजगंज पुलिस ने दबोचा
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। महाराजगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मिश्रपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर उ0नि0 आशुतोष मिश्र मय हमराह द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों 1. सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष 2. जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चाँदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़उम्र करीब 35 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 55 किलो प्रतिबंधित मांस , 04 अदद खूर , 01 अदद लोहे का चापड , 01 अदद चाकू, 01 अदद तराजू व 01 अदद बाट 01 कि0ग्रा0 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1. मंजूर पुत्र स्व0 बिकानू अहमदनिवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 2. सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष 3. अनीश पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 4. सलम...
अवैध पिस्टल व पाँच कारतूस के साथ पूर्व का गैंग्स्टर अभियुक्त गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र स्व0 मोइन अहमद त्/व् बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष को बनकट मस्जिद के पास से समय करीब 04.30 बजे एक अदद पिस्टल 9 डड व मैग्जीन से 05 अदद जिन्दा कारतूस 9डड के साथ गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 382/2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि अभियुक्त प्रभुनाथ राम पुत्र धनई राम नि0ग्राम हासपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 70 वर्ष द्वारा वादी ढाई वर्ष की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 518/2023 धारा 376,।-ठ व 5(ड)6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। आज दिनांक- 02/08/2023 को नि0अ0अशोक दत्त त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त प्रभुनाथ राम पुत्र धनई राम नि0ग्राम हासपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 70 वर्ष को रजादेपुर तिराहा के पास से समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
रास्ते का विवाद : ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशवां निवासी माधुरी विश्वकर्मा, अरमान पुत्र हसन व दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की हमारे गांव में जाने हेतु मुख्य मार्ग जो सरकारी अभिलेख गाटा संख्या 575 में दर्ज है जिसके बगल में विद्युत संचार हेतु बिजली का खंभा भी लगा है जिसपर ग्राम प्रधान के सह पर गांव के ही दबंग किस्म के अकबर अली पुत्र सलाहुद्दीन द्वारा बाउंड्री निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल रोहित यादव से की गई तो उन्होंने कहा की वहां कोई रास्ता नहीं है जबकि मौके पर उसी रास्ते से ग्रामीणों का आवागमन होता है । हालांकि प्रकरण को गंभीरता से लेते मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया । वहीं जब वर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र प्रसाद से इस प्रकरण के संबंध में वार्ता की गई तो उन्होंने कहा मौके पर दो दिन पूर्व लेखपाल कानूनगोह आए थे फिलहाल अभी तक कोई रिपोर्ट नही दिए हैं।
आजमगढ़ः जितेंद्र यादव के हत्यारे गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई जितेंद्र यादव की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। जितेंद्र की हत्या उसके दोस्त राकेश ने ही दो लोगों के साथ मिलकर नहर में डुबोकर किया था। पुलिस के अनुसार मामला जितेंद्र द्वारा राकेश को कर्ज के पैसे वापस देने का है। एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू और मृतक जितेन्द्र कुमार यादव आपस अच्छे दोस्त थे। जितेन्द्र से राकेश ने 10 लाख रूपये कर्ज लिया था। इसके अलाव सात लाख रूपये बंटवाया था। वहीं ड्राइवर रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा ने भी एक लाख रुपये जितेन्द्र से कर्ज लिया था। जिसे लेने के लिए वह आए दिन दोनों पर दबाव बनाता था। इसलिए इन दोनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी। जितेन्द्र यादव ने राजधारी यादव उर्फ राजू को बताया कि उसे अपनी प्रेमिका से मिलने जाना है। लेकिन निमंत्रण में जाने की बात कहकर बाइक पर वह उसे बैठाकर पहले से तय स्थान पर उसे ले गए। तय योजना के अनुसार विरेन्द्र उर्फ बरदा व रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा मौजूद थे वहां पर उन तीनों ने मिलकर जितेंद्र यादव को मुक्के ...
आजमगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत छह लोग घायल
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मौत हो गयी। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए जिनहें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीम, तहसीलदार और राजस्वकर्मी पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी।जीयनपुर कोतवाली के भुवना खुर्द गांव में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं धान की रोपाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम को बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। अचानक बिजली गिरने से रेशमी (45) पत्नी सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिजली गिरने से श्यामा पत्नी जगतू (45) किरन पुत्री जगतू (25) आकाश (25) गगन (20) पुष्पा (40) और गीता पत्नी रामचन्द्र (45) बुरी तरह से झुलस गई। इन सभी घायलों को इलाज के लिए जीयनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भेजा गया है। जहां से किरन और श्यामा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सान्त्वना देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शासन द्वारा निर्धारित अहेतुक सहायता आपदा राहत से जो भी अनुमन्य है...
आजमगढ़: बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पांच फरवरी को पुलिस शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि आरोपी अमित पीड़िता को कहीं भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस विवेचना के तहत पीड़िता को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल कराया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही मामले में बलात्कार के धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। इस मामले में परिजनों ने जिसे आरोपित किया था उसकी नामदजगी गलत पाई गई। विवेचना के क्रम में शाहजहांपुर के आरोपी की संलिप्तता सामने आई। विवेचना कर रही पुलिस ने परिजनों द्वारा की गई नामजदगी को गलत पाया। विवेचना के तहत मामले में दिनेश उर्फ विनेश जो कि शाहजहांपुर का रहने वाला है का नाम सामने आया। पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर के रहने वाले आरोपी से पीड़िता की निकटता हो गई और आरोपी ने इसी का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस क्रम में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से ज...
भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखा-प्रधानमंत्री
- Get link
- X
- Other Apps
दिल्ली। आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मिशन चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण सफल रहा। इसरो ने कहा कि एलवीएम-एम4 रॉकेट चंद्रयान-3 को पृथ्वी की कक्षा में लेकर सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया है। इसके बाद चंद्रयान-3 ने लॉन्च रॉकेट से अलग होकर चंद्रमा तक की अपनी यात्रा शुरू कर दी. चंद्रयान-3 को चंद्रमा की सतह पर उतरने में करीब 50 दिन का समय लगेगा. इसरो के मुताबिक 23 या 24 अगस्त तक यह चांद की सतह पर लैंड कर सकता है. प्रक्षेपण सफल रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसरो और उसके वैज्ञानिकों को बधाई दी. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी शुभकामनाएं दीं। प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखा। यह हर भारतीय के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को ऊपर उठाते हुए ऊंची उड़ान भरता है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं उनकी भावना ...