Posts

Showing posts from January 31, 2021

अम्बेडकर प्रतिमा लगाने के लिये जुलूस निकालकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

Image
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के जयरामपुर में आंबेडकर प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जिला प्रशासन की ओर से बार-बार मांग करने के बाद भी अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीण मेहता पार्क में धरने पर बैठे हुए थे।             सनद रहे लगभग एक माह पूर्व जयरामपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम सदर का जुलूस निकालकर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की माग की थी, एसडीएम सदर ने आश्वासन भी दिया था कि अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की अनुमति जल्द से जल्द दे दी जायेगी परन्तु आज तक ग्रामीणों को अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं दी गयी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने अखिल भारतीय आंबेडकर विचार मंच जन कल्याण समिति के बैनर तले सिधारी थाना क्षेत्र के जयरामपुर के ग्रामीणों ने बाबासाहब आंबेडकर पार्क में प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर के जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मेहता पार्क में अनिश्चितकालीन धरने और भूख हड़ताल पर बैठ गए।

लंबित मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें-डीएम

Image
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की देर शाम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की पुनर्गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। डीएम ने व्यापकता एवं जागरूकता लाने के साथ ठेले, खोमचा, स्ट्रीट वेंडरों के 100 फीसदी पंजीकरण के निर्देश दिए।                एफएसडीए के अभिहीत अधिकारी डा. दीनानाथ यादव ने बताया कि जनवरी में कुल 79 नमूने लिए गए। साथ ही वित्तीय सत्र में कुल 127 वाद न्यायालय में दायर किए गए हैं। विभाग की पैरवी पर जनवरी में न्याय निर्णयन अधिकारी न्यायालय द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न करने वाले 24 मिलावटखोर खाद्य कारोबारियों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कुल 5,38,000 का अर्थदंड आरोपित किया गया है। जिसे खाद्य कारोबारियों को एक माह के भीतर जमा किया जाना अनिवार्य है,अन्यथा उनके खाद्य लाइसेंस निलंबित करते हुए उनसे भू-राजस्व के रूप में वसूली की जाएगी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा पांच वाद निस्तारित हुए, जिसमें चार को जेल भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने अभिहीत अध...

शहीद सौदागर सिंह जैसे सपूत को दिल से नमन-डीआईजी

Image
आजमगढ़। ऐसा अवसर बहुत कम लोगों को ही प्राप्त होता है जो अपने देश और मातृभूमि से प्यार करते हैं और मातृभूमि को गौरवान्वित करते हुए मातृभूमि के लिए शहीद हो जाते हैं। ऐसे सपूत को हम सब नमन करते हैं। उक्त बातें डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे ने व्यक्त की। वे अमर शहीद सौदागर सिंह के स्मृति दिवस पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम सगड़ी तहसील के बड़ागांव पुनापार गांव में स्थित बलिदान स्मारक सौदागर जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित किया गया था।           डीआईजी ने कहा कि शहीद परिवार की पौत्र वधु अंजना सिंह विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रही हैं। ऐसे कार्यक्रम से राष्ट्र और देश के बारे में जानने, समझने और संकल्प लेने को बल तो मिलता ही है ऊपर से लोगों को जागरूक करने में भी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अमर शहीद सौदागर सिंह ने 1962 के युद्ध में ही 12 चीनियों को मारा और महीनों बाद राइफल चीनियों से छीन कर जब पहुंचे तो लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया। उन्हें बहुत-बहुत बधाइयां दी जिन्होंने ऐसे युद्ध में...

हमारा लक्ष्य 653290 बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने का-सीएमओ

Image
आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने शनिवार को अपने कार्यालय से पल्स पोलियो जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।             सीएमओ ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा था, लेकिन कोरोना का वैक्सीनेशन के बाद यह बीमारी जिले में नियंत्रण में है। ऐसे में आमजन से जुड़े अन्य कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा। जिसमें पल्स पोलियो अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस बेहद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम को पुनः अपने उसी उँचाई पर ले जाएं क्योंकि पोलियो हमारे यहां से तो खत्म है। पर दुनिया से अभी समाप्त नहीं हुआ है। सीएमओ ने कहा कि हमारा लक्ष्य 653290 बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने का है। इसके लिए 1187 टीमें 690227 घरों तक जाकर दवा पिलाएंगी। अभियान में कुल 2402 बूथ पूरे जिले में बनाया गया है। 32 मोबाइल टीम एवं 46 ट्रांजिट टीम भी बनी हैं। इस अवसर पर मौजूद प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय...

महाविद्यालय की स्थापना स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की सोच का परिचायक-उपजिलाधिकारी

Image
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मनाई गई पुण्यतिथि आजमगढ़। चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के संस्थापक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चंद्रदीप सिंह की छठीं पुण्यतिथि शनिवार को विद्यालय परिसर में मनाई गई। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों ने याद किया। कार्यक्रम में एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी एवं एसडीएम लालगंज पंकज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर संयुक्त रुप से मौजूद रहे।           एसडीएम लालगंज पंकज श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के महाविद्यालय की स्थापना स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की सोच का परिचायक है। खेल को भी इतना ऊंचाई देना इस बात का प्रतीक है कि वह बच्चों का सर्वांगीण विकास करना चाहते थे। एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने कहा कि मुझे इस महाविद्यालय में कई बार आने का मौका मिला है। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि इतना सुंदर प्रांगण और इतने उत्साहित छात्र-छात्राएं अन्य किसी जगह नहीं मिलेंगे। आयोजन सचिव प्रभाकर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र के लोगों से क्षमा याचना की कि कोविद-19 के कारण प्रत्ये...

चौपाल लगाकर समस्याओं से अवगत हुए उपजिलाधिकारी

Image
आजमगढ़। एसडीएम सदर गौरव कुमार की रात्रि चौपाल शुक्रवार की रात को रानी की सराय कस्बा स्थित राहुल प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगी। जिसमें लोगों ने उन्हें प्रमुख समस्याओं से अवगत हुए। एसडीएम ने जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।                अपने बीच एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को पाकर लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान लोगो ने स्टेट हाईवे निर्माण कार्य में देरी, जल निगम की पेयजल व्यवस्था, स्टेशन रोड पर नाली, सड़क निर्माण, पोखरी पट्टी, मछली बेचने वालों से अवैध धन उगाही, शौचालय, आवास की मांग, राशन वितरण सहित अन्य मुद्दों को उठाया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पंचायत भवन में बने आरओ प्लांट के बंद होने और बिजली कनेक्शन कटने का मुख्य मुद्दा उठाया। साथ ही निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर रेडिएशन न लगने से हो रही आए दिन दुर्घटना पर भी रोक लगाने की मांग किया। एसडीएम को बताया गया कि कस्बे की सबसे प्रमुख समस्या सड़क के चौड़ीकरण में बरती जा रही लापरवाही है। इससे बहुत सारे लोग दुखी हैं। कड़ाके की ठंड में देर रात तक एसडीएम अ...

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

Image
आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73 वीं पुण्यतिथि पर जिले भर में सरकारी, गैरसरकारी, राजनीतिक संगठनों सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ लिए। महात्मा गांधी के बताए हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने पर जोर दिया। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार से बाबू अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाकर उन्हें खदेड़ दिया और देश को आजाद कराया।             मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शनिवार को सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ादी दिलाने के लिए अनगिनत ज्ञात अज्ञात उन अमर शहीदों के हम सदैव ऋणी रहेंगे। जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमको आज़ादी दिलाई। ऐसे अमर शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि देना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर अपर आयुक...