Posts

Showing posts from July 11, 2020

लाकडाउन का पूर्णतया पालन कराने के लिये जनपद में धारा 144 लागू-अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन

Image
        आजमगढ़ ।  अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु दिनांक 10 जुलाई 2020 की रात्रि 10ः00 बजे से दिनांक 13 जुलाई , 2020 की प्रातः 5ः00 बजे तक कतिपय प्रतिबन्धों को लागू करते हुये इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।          शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के दृष्टिगत यह समाधान हो गया है कि निर्देशों का अनुपालन जनपद में सुनिश्चित कराये जाने हेतु निवारक कार्यवाही की त्वरित आवश्यकता है। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किया है। यह आदेश दिनांक 10 जुलाई 2020 की रात्रि 10ः00 बजे से दिनांक 13 जुलाई , 2020 की प्रातः 05ः00 बजे तक जनपद आजमगढ़ की सम्पूर्ण स...

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लाकडाउन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही

Image
पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में लाॅकडाउन के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण मे केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ आजमगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बिना माक्स  लगाए व्यक्तियों के खिलाफ चालान की संख्या-438 व जुर्माना कुल 45100 रुपए, वाहन चालान-999, सम्मन शुल्क कार्यवाही- कुल 84750 रूपये, लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत व्यक्तियों का चालान-252, सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांतों का पालन न करने पर चालान- 6 व जुर्माना 3000 रुपए वसूल कर कानून का अनुपालन किया गया है। 

गम्भीरपुर पुलिस द्वारा तमन्चा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
        आजमगढ़। दिनांक 03.07.20 को बिन्द्रा बाजार में किराने की दुकान का ताला काटकर चोरी हुई थी जिसमें स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 99/20 धारा 457/380/411भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । जिसमें उपरोक्त अभियोग सें सम्बन्धित दो अभियुक्तो को दिनांक 10.07.2020 को दो अदद तमन्चा क्रमशः 315 बोर व .22 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .22 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।   गिरफ्तारी का विवरण -दिनांक 10.07.2020 को उ0नि0 वीरेन्द्र यादव व व0उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0स0 99/20धारा457/380 भादवि थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ से सम्बन्धित चोर जो दिनांक 03.07.20 को बिन्द्रा बाजार में दुकान का ताला काटकर चोरी हुई थी । चोरी करने वाले चोरी का माल बेचकर पैसा लेकर कही जाने की फिराक में सैनिक ढाबा फरिहा रोड़ वाले रास्ते पर खड़े है । सूचना पर विश्वास करते हुए सैनिक ढाबा के पहले मंगई नदी के पुल के पास पहुँच कर एकबारगी दबिश देकर सैनिक ढाबा के निकट फरिहा रोड़ पर खड़े दो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये ...

एक अदद 12 बोर देशी कट्टा नाजायज, एक अदद जिंदा कारतूश 12 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
गिरफ्तार अभियुक्त  तालिब पठान  आजमगढ़ । अभियुक्त तालिब (पठान) पुत्र इसरार अहमद निवासी बासूपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 10.07.2020 समय 19.10 बजे स्थान हरसिंहपुर मन्दिर तिराहा के पास से एक अदद 12 बोर देशी कट्टा नाजायज, एक अदद जिंदा कारतूश 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जो पूर्व में मु0अ0सं0 215/2019 धारा 380/457 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ में चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है ।         पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगडी के कुशल निर्देशन में उ0नि0 अमरनाथ यादव मय हमराह ईगल मोबाइल कर्म0गण का0 सुनील यादव ,का0 शशांक मिश्राके द्वारा देख भाल क्षेत्र कोरोना महामारी के मद्देनजर हरसिंहपुर मन्दिर तिराहा के पास मास्क की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त से जब नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अबू तालिब (...

सिधारी पुलिस द्वारा एक अदद कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
            आजमगढ ।अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित,  इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिधारी के नेतृत्व मे उ.नि. वंशराज सिंह मय हमराह के दिनांक 11.07.2020 को क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है जिसके पास कट्टा कारतूस है किसी घटना को अंजान देने की फिराक में है सूचना पर उ0नि0 द्वारा मय हमराह कर्मचारीगण की सहायता से रेलवे क्रासिंग मूसेपुर के पास से अभियुक्त सुनील यादव पुत्र अशोक यादव सा0 पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को समय 08.50 बजे गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से एक अदद कट्टा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर स्थानीय थाना पर मु.अ.स. 102/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायलय किया जा रहा है।         अभियुक्त सुनील यादव पुत्र अशोक यादव सा0 पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने पूछताछ पर बताया कि साहब माफ कर दें गलती हो गयी यह क...

अन्तर्जनपदीय चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाला 25 हजार का ईनामिया गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़। वर्ष 2018 में अभियुक्त सारिक उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ने चोरी की घटना कारित करते हुए अपराध जगत में प्रवेश किया। तब से अलग-अलग जनपदो में लगातार चोरी व लूट की घटना को कारित करता था। पूर्व में जनपद गाजीपुर के थाना कोतवाली से पुलिस गिरफ्त से फरार भी हो चुका है जिस 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था और वाराणसी में गिरफ्तार होकर जमानत पर बाहर आया था। वर्तमान में थाना जीयनपुर की घटित लूट की घटना में वांछित चल रहा था। जिस पर जनपद आजमगढ़ में  25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।            पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित, इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 10.7.020 को प्रभारी के नेतृत्व मे उ.नि. कमल नयन दूबे मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा सारिक उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ को कटरा टडिया मोह तिराहा स...