Posts

Showing posts from November 22, 2020

हर्षोल्लास के साथ मनाय गया धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

Image
नेताजी ने कभी भी सिद्धान्तों से समझाैता नहीं किया-बालचन्द चौहान           आजमगढ। रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहीया )आजमगढ द्वारा पार्टी कार्यालय पर पार्टी मा0 अध्यक्ष रामप्यारे यादव जी के अध्यक्षता में धरती पुत्र परम आदरणीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी ) की 82 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाय गया । बैठक का संचालन आनन्द उपाध्याय प्रमुख महासचिव द्वारा किया गया। अध्यक्ष रामप्यारे यादव नें नेता जी के कार्यो को याद करते हुए कहा की सन् 1980 में किसान आन्दोलन के समय अपने साथियो विशेष रूप से एक-एक कार्यकर्ता से समाचार पुछते और लेते रहे, दृढ निश्चयी नेता जी का विचार था कि राम मन्दिर न्यायालय के समझौते से बनेगा वहीं नेता जी के सोच के अनुसार ही न्यायालय नें फैसला किया। नेता जी ने कानून का हमेशा पालन व रक्षा किया । नेता जी के निगाह मेें कोई छोटा -बडा नहीं था, क्यो कि नेता जी हमेशा समाजवाद पर ही कार्य करते हुए अपने जीवन में समाज के दबे कुचले लोगो को ही उॅचा उठाने का कार्य किया जिला महासचिव जवाहीर यादव ने कहा कि नेता जी समाजवाद के प्रतीक है क्योंकि हमेशा सबको साथ ले...