Posts

Showing posts from April 16, 2020

जिलाधिकारी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने का दिया निर्देश

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त एसडीएम/तहसीलदारों को अवगत कराया है कि दिनांक 15 अप्रैल 2020 से प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल निःशुल्क कार्डधारकांे को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होने यह भी अवगत करया है कि कोविड-19 (कोरोना) से बचाव हेतु हुए लाकडाउन के कारण अपनी स्वयं की धनराशि, त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये-जाने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अनुमन्य धनराशि, दिहाड़ी मजदूरों को दी गयी राहत पैकेज राशि, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जनधन महिला लाभार्थियों, मनरेगा श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों आदि को दी गयी धनराशि निकालने के लिए बैंको में काफी भीड़ हो रही है। ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करने और साथ ही जो भी अपनी धनराशि निकालने जा रहे हैं अथवा प्राप्त सहायता राशि निकालने जा रहे हैं, उनको नियमानुसार समय से धनराशि उपलब्ध होने एवं उक्त दोनों कार्य समयबद्ध ढ़ग से सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।   जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/तहसीलद...

सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने के लिये सभी 22 ब्लाकों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रही महामारी कोविड-19 को आपदा घोषित किये जाने के दृष्टिगत जनपद में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त गतिविधियाॅ 03 मई 2020 तक लाकडाउन की गयी हैं। शासन द्वारा गरीब व्यक्तियों के खाते में विभिन्न प्रकार के पेंशन, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि, श्रम विभाग मे पंजीकृत श्रमिकों में धनराशि प्रेषित की जा चुकी है, जिसके कारण बैंकों में अत्यधिक भीड़ आ रही है। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बैंकों में हो रही भीड़ को देखते हुए बैंकों के लिए, दवा की दुकानों के लिए, किराना की दुकानों के लिए तथा सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने हेतु सभी 22 ब्लाकों में एक-एक अधिकारियों की ड्यूटी प्रभारी अधिकारी के रूप में लगायी गयी है। उक्त के दृष्टिगत समस्त 22 अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया है कि 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत अहरौला में अधि0अभि0 आरईडी जेएन श्रीवास्तव, तहबरपुर में अधि0अभि0 शा0स0खण्ड-23 एके चैधरी, रानी की सराय में अधि0अभि0 नलकूप खण्ड आरबी मल्ल, ठेकमा में सह...

अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Image
          आजमगढ। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक थाना पवई अंजनी सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में थे कि  मुखबीर खास से सूचना मिली कि अमरपट्टी ( मित्तूपुर ) से  अभियुक्त अंकित दुबे उर्फ गोलू पुत्र कृपाशंकर दुबे निवासी अमरपट्टी मित्तूपुर थाना पवई, आकाश तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी शिकहुला थाना अतरौलिया द्वारा अवैध शराब की शीशीयों पर रैपर लगाकर असली बनाकर बेच रहा थे जिनके कब्जे से एक  108 शीशी अवैध शराब व 33 अदद रैपर बरामद हुआ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0  38/20 धारा 60 (1) आबकारी अधि0 व 420,471 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।