Posts

Showing posts from March 9, 2020

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है-जिलाधिकारी

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आज होलिका दहन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिक दहन पूर्णिमा की रात को किया जाता है। जो हिन्दु वर्ष का अन्तिम दिन होता है। इसी के साथ ही अगले दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग लागकर पूरे हर्षोल्लास के साथ यह होली का त्यौहार मनाते है। इस दिन हिन्दु नववर्ष का आरम्भ होता है।  होलिका दहन के अवसर पर पुराने वर्ष के बुराईयों का अन्त कर नए शुभ वर्ष की शुभकामना का पर्व भी है।            उन्होने बताया कि होलिका दहन से पूर्व शहर के दो स्थानों से लाग निकाला जाता है। जिसमें पुरानी कोतवाली का लाग बुड़वा की बारात दुल्हन को लेने के लिए निकाला जाता है। यह लाग पुरानी कोतवाली से लेकर चैक, तकिया, दलालघाट, कालीनगंज होते हुए पुनः चैक से होकर पुरानी कोतवाली पर समाप्त होता है। इस लाग में शहर क्षेत्र के विभिन्न समूदाय के लोग व आमजनता द्वारा सहभगिता किया जाता हैं। उन्होने बताया कि लाग साझा संस्कृति, भाई-चार व एकता का प्रतीक है। जिलाधिकार...

फ्लैग मार्च कर पुलिस ने दिखाई ताकत

Image

पुलिस अधीक्षक के निर्देंश पर वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

Image
                  आजमगढ़। दयाराम पुत्र स्व0 खुरचाली निवासी अग्रेहता थाना देवगाँव आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थनापत्र दिया कि प्रार्थी की शादी सन 1991 में हुई है परन्तु अब तक सन्तान नही हुआ है प्रार्थी के घर ईसाई धर्म प्रचारक माइकल पानी मूल निवासी उड़ीसा हा.मु. केराकत जौनपुर आते जाते थे। जो दिनांक 16.01.2020 को मेरी पत्नी ऊषा देवी को अपने साथ लेकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एन.सी.आर. न. 07.2020 धारा 498 भादवि पंजीकृत हुआ था । दौरान जाँच बरामद पीड़िता ऊषा देवी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि सन्तान न होने के कारण करीब 5 साल पहले ईसाई धर्म प्रचारक माइकल पानी केराकत जौनपुर चकरारेत प्रार्थना सभा में गयी थी संतान हो जाने के प्रलोभन में माइकल उपरोक्त का आना जाना घर पर हो गया था दिनांक 16.01.2020 को माइकल घर आकर इसाई धर्म के फादर का आशीर्वाद लेने के बहाने पहले बनारस ले गया फिर देवरिया व गोरखपुर ले जकर जबरदस्ती बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी दिया पीड़िता के बयान के आधार पर एन.सी.आर. उपरोक्त में धारा 376, 32...