सिधारी पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधिनियम में 1 वांछित गिरफ्तार
आजमगढ़। प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व उ0नि0 रामबचन सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 56/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधि0 व 207 एमवी एक्ट से संबंधित वांछित अभि0 (पशु व्यापारी) पंकज सिंह नरौली तिराहे पर मौजूद है जो कही जाने के फिराक मे है । मुखबिर खास की बात को विश्वास करके उ0नि0 रामबचन सिंह मय हमराहीयान के साथ उक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र राजदेव सिंह सा0 भिवरहा थाना बक्सा जनपद जौनपुर उम्र करीब 37 वर्ष को अपराध का बोध कराते हुये समय 5.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।