Posts

Showing posts from March 5, 2020

अवैध कब्जेदारों के आवास पर नोटिस चस्पा

Image
आजमगढ़। पुरानी जेल के पीछे कांशीराम शहरी गरीब आवास कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। कई बार नोटिस देने के बाद भी आवास न खाली करने पर नोटिस चस्पा किया गया। चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के अंदर खाली नहीं किया गया तो पुलिस बल के साथ बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।     पीओ डूडा अरविद पांडेय ने बताया कि कालोनी में काफी संख्या में लोग अवैध रूप से रह रहे थे। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्यापन के बाद ऐसे लोगों को बेदखल कर दिया, जबकि कई आवासों में ताला बंद होने के कारण, उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया था। खाली न होने से पात्र लाभार्थियों को आवंटित नहीं हो पा रहा है। जिन अपात्र लोगों के आवासों पर नोटिस चस्पा किया गया है उनमें लालचंद, शब्बानो, अर्जुन भारती, कमरुन्निशा, अजीजा, रामबचन, विनोद, शब्बेनूर, अहमदी, कमलावती, तस्नीम, सम्हारू, अनीता आदि शामिल हैं।

मॉ के गर्भ से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम पंचायत कप्तानगंज में पोषण गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 20 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली व स्वच्छता किट, 05 गर्भवती महिलाओं को पोषण थाल/डलिया व स्वच्छता किट तथा 06 माह पूर्ण कर चुके 05 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। इसी के साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजना के लाभ के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।          इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मॉ के गर्भ से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है, इसलिए बच्चों पर ध्यान देने के साथ-साथ मॉ पर भी ध्यान देना आवश्यक है। गर्भ में बच्चे के रहने पर यदि मॉ प्रताड़ित होती है तो उसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता है, गर्भ में ही बच्चों के मस्तिष्क का निर्माण प्रारम्भ हो जाता है, मॉ जैसे ही गर्भवती होती है, तो उसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जॉच, आंगनवा...

होली के त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन सतर्क

Image
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाहरी असामाजिक तत्वों के आने की सूचना के दृष्टिगत खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है जिसके तहत् जनपद में जोनल स्कीम  कल से  लागू होगी जिसके तहत् बाहरी तत्वों की तलाश में घर घर जाकर सत्यापन किया जायेगा अगर कोई बाहरी व्यक्ति आया है तो पुलिस को सुचना देना होगा। सुरक्षा को देखते हुये जनपद की पुलिस जिले की ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी निगरानी और जरूरत पड़ने पर  छतो व घरों की तलाशी ली जायेगी जिससे सम्भावित होने वाले खतरों से बचा जा सके।