Posts

Showing posts from May 26, 2021

पीड़ितों की मदद कर सारथी सेवा संस्थान ने बढ़ाया मानवता का मान

Image
          आजमगढ़  ।  हमेशा की तरह   सारथी सेवा संस्थान लोगो कि सेवा में लगी हुई है, इस करोना महामारी में सारथी सेवा संस्थान लोगो का दर्द बाटने में लगी हुई है उसी क्रम में संस्थान के सदस्यों को ये जानकारी मिलती है कि जिला मंडलीय चिकित्सालय में एक लड़की सुषमा प्रजापति जो पवई ब्लाक की रहने वाली थी जिन की मृत्यु हो गई है जिसके पिता की मृत्यु चार माह पूर्व ब्रेन हैमरेज से हो गई थी और लड़की के माँ भी मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती है परिवार में केवल दो बहनें है जो कि दाह संस्कार करने में सक्षम नही है फिर संस्थान के साथियो के साथ सनस्थान के सचिव विनीत सिंह रिशु अपने टीम ऋषभ पांडे,सूर्यप्रकाश गुप्ता, नीरज सिंह, मण्डलिये चिकित्सालय पहुँचते है और खुद संस्था के लोगो ने शव को एम्बुलेश से लेकर राजघाट जाते है और हिन्दू विधिविधान से शव का अंतिम संस्कार करते है। विनीत सिंह रिशु ने कहा कि आज हमने जिस परिवार की बेटी का दाह संस्कार किया उनके परिवार में ऐसा कोई नही था जो कर सके बच्चियों के भाई शारीरिक रूप से दिव्यांग है आज लोगो के सहयोग से अंतिम संस्कार...