Posts

Showing posts from March 16, 2020

बलात्कार पीड़िता ने लगाई एसपी दरबार में जान-माल की गुहार

Image
              आजमगढ़। अतरौलिया थानान्तर्गत मादेपुर निवासिनी प्रेमावती पत्नी बृजराज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 19.072019 की रात्रि में गाॅव के ही मोनू गोड़ पुत्र वंशराज गोड़, उमापति मौर्या पुत्र रामसमुझ मौर्या, अखिलेश मौर्या पुत्र रामधनी मौर्या, महाजन गौड़ पुत्र अज्ञात द्वारा प्रार्थिनी का बलात्कार किया गया। जिसके सम्बन्ध मंे स्थानीय थाना अतरौलिया में मु0 अ0 सं0 23/2020 अन्तर्गत धारा 376 डी, 452, 504, 506,                       आईपीसी दर्ज कराया गया।  पीड़ित प्रेमावती ने बताया कि आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके चलेते अभियुक्तों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रेमावती ने यह भी बताया कि उसे अभियुक्तों द्वारा जान-माल की धमकी के साथ-साथ मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है मुकदमा न उठाने  पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। पे्रमावती पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि उसे मुकामी पुलिस द्वारा अभियुक्तों द्वारा दी जा रही ...

एक पिस्टल 9 एमएम 2 जिन्दा कारतूर 9 एमएम व 4 खोखा कारतूस 32 बोर के साथ असलहो का तस्कर गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.3.2020 को उ0नि0 उ0नि0 अजीत कुमार दूबे मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र वांछित व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु ठेकमा कस्बा मे मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि बेला मोड पर असलहो का तस्कर अवनीश राय उर्फ गनेश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर आजमगढ किसी के इन्तजार मे खडा है इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराहियान के बेला मोड पहुचा जहाँ पर एक व्यक्ति किसी के इन्तजार मे खडा था हम पुलिस वालो को देखकर भागने लगा कि हिकमत अमली से हम पुलिस वालो द्वारा पकड लिया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल 9 डड, 2 अदद जिन्दा कारतूर 9डड व 4 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 115 भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।