एक पिस्टल 9 एमएम 2 जिन्दा कारतूर 9 एमएम व 4 खोखा कारतूस 32 बोर के साथ असलहो का तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.3.2020 को उ0नि0 उ0नि0 अजीत कुमार दूबे मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र वांछित व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु ठेकमा कस्बा मे मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि बेला मोड पर असलहो का तस्कर अवनीश राय उर्फ गनेश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर आजमगढ किसी के इन्तजार मे खडा है इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराहियान के बेला मोड पहुचा जहाँ पर एक व्यक्ति किसी के इन्तजार मे खडा था हम पुलिस वालो को देखकर भागने लगा कि हिकमत अमली से हम पुलिस वालो द्वारा पकड लिया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल 9 डड, 2 अदद जिन्दा कारतूर 9डड व 4 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 115 भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment