Posts

Showing posts from April 20, 2021

अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल ने चलाया मास्क चैकिंग अभियान

Image
          आजमगढ़ । आज दिनांक 20.04.2021 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतपेटिका में पानी डालने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनाँक 19.04.2021 को अराजक तत्वो द्वारा ग्राम सभा सोफीपुर सरुपहा के बूथ सख्या 255, 256,में फर्जी मतदान का आरोप लगा कर अराजकता फैलाने मतदान केन्द्र के अन्दर घूसने का प्रयास करने लगे बूथ पर लगे कर्म0गण द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गेट को धक्का देकर जबरदस्ती खोल कर पुलिसकर्मी को मारने पीटने और मतदान केन्द्र के अन्दर घुस कर मतपेटिका में पानी डाल दिये व मतपत्र का शेष भाग जो मतदान के बाद ब्लाक पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जमा किया जाता है को लूट कर लेकर चले गये । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पीठासीन अधिकारी श्री नासिर अहमद पुत्र अब्दुल हक नि0 बडहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 72/2021 धारा 147/ 323/ 332/ 353/ 427/ 395/ 171F भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम संजय यादव आदि 09 नफर नामजद व 20 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कराया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 विजयप्रकाश मौर्य द्वारा की जा रही है ।                पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत अभिय...

फायरिंग कर कार से भाग रहे 2 अभियुक्त कार सहित गिरफ्तार

Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के पश्चात ग्राम बद्दोपुर में बड़ी वारदात की फिराक मे फायरिंग कर कार से भाग रहे 2 अभियुक्तगण को कार सहित गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 6 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 6 जिन्दा कारतूस व 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया                आजमगढ़  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग–अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु तथा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता व0उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराह के साथ हो रहे मतदान में शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जैसे ही ग्राम पगरा बाईपास पर ...

1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना मेहनाजपुर के कुशल निर्देशन में मु.अ.स. 33/2021 धारा 504,506 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण कुमार सिंह उर्फ बबलू पुत्र रामलगन सिंह ग्राम चिलबिला थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 19.04.2021 को समय 19.50 बजे बाद समाप्त मतदान ड्यूटी दौरान भ्रमण क्षेत्र अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर से उ0नि0 अतीक अहमद मय हमराहीयान के साथ गिरफ्तार किया गया।

एक अदद देशी तमंचा .315 वोर व 1 अदद जिंदा कारतुस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। उपनिरीक्षक अखिलेश चन्द पाण्डेय मय हमराह के देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध वस्तु व्यक्ति मे मामूर होकर बागखालिस मे मौजूद थे कि ईगल मोबाइल कर्म0गण का0 रणवीर यादव,का0 अवनीश सिंह बागखालिस चौराहे पर उपस्थित आये । सभी लोग आपस मे अपराध तथा अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति खतीबपुर गाँव की तरफ से पैदल नाजायज तमंचा लेकर बागखालिस बाजार आ रहा है । मुखविर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखविर के उ0नि0 सरकारी वाहन को आड मे खड़ा करके अपने आप को छिपते छिपाते हुये ग्राम खतीबपुर मोड से आगे बाग की तरफ आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे की थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति खतीबपुर गाँव की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया मुखविर खास ने उस व्यक्ति की ओर इशारा करके कहा की यही वह व्यक्ति है जिसके पास नाजायज असलहा है और हट बढ़ गया कि पुलिस टीम आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे जैसे ही वह व्यक्ति स्कूल के सामने सड़क पर पहुँचा कि पुलिस टीम एक बारगी घेरघार कर उस व्यक्ति को पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवकुमार...

2 अदद तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस व 1 मोटर साईकिल के साथ के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस आधिक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल प्रवेक्षण मे प्र0नि0 सुनील चन्द तिवारी के देखरेख मे आज दिनांक 20.04.2021 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह फोर्स के क्षेत्र मे कटात चक कटात पुलिया नहर के पास पहुँचे जैसे ही पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल खड़ी किये तभी पुलिया पर दाहिने तरफ बैठे दो व्यक्ति नहर पार की तरफ जाने लगे संदेह होने पर टोका गया व रुकने को कहा गया तो दोनो लौदह ईमादपुर वाले रोड पर भागने लगे कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा अवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिये गये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम सुजीत कुमार पुत्र मुन्नी लाल निवासी कटात चक कटात थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र स्व0 कमलेश कुमार सा0 उपरोक्त बताया। दोनो की जामा तलाशी से 01-01 अदद तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मो0सा0 UP54AD6522 बरामद हुआ। अभियुक्तगण को समय करीब 8.0...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाधा उत्पन्न करने पर 9 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनांक 19.04.2021 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह का0 धीरज गुप्ता , का0 राजेश यादव, व म0का0 दिव्यांशी के कलस्टर मोबाईल में भ्रमण के दौरान समय करीब 08.20 बजे प्रातः मतदान केन्द्र भदसारी के पास में संजय राय द्वारा वोटरो को रोककर भडकाने व विपक्षी प्रत्याशी के समर्थित मतदाताओ को धमकी देने तथा पुलिस फोर्स के द्वारा संजय को मतदान केन्द्र से 100 मी0 की दूरी पर रहने की बात बताने को लेकर संजय राय पुत्र रामानन्द राय, तारकेश्वर राय पुत्र श्री पारसनाथ, स्नेह कुमार राय पुत्र स्व0 उमाशंकर राय, राजीव कुमार राय पुत्र स्व0 रामानन्द राय,धर्मेन्द्र राय कुमार पुत्र फूलचन्द राम, घनश्याम पुत्र गोवर्धन ,अवधेश कुमार पुत्र शान्ता प्रसाद, मन्तोष कुमार राम पुत्र रामचन्दर राम, सुजीत कुमार राम पुत्र लच्छी राम,सतीश सरोज पुत्र जगन्नाथ सरोज, इन्द्रजीत पुत्र लछ्छीराम मनोज सरोज पुत्र स्व0 शिवमूरत सरोज, सूर्यभान राम पुत्र मुन्नीराम, मिथुन पुत्र सुबास श्रीनाथ पुत्र दरबारी, दिनेश पुत्र रामानन्द राय विनय राय पुत्र स्व0 रमाशंकर राय, अरूण राय पुत्र रामानन्द राय व अन्य 50-60 लोग न...

साहब लाल वर्मा का निधन मुबारकपुर के लोगों की व्यक्तिगत क्षति-एसके सत्येन

Image
             आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सुनील वर्मा के पिता सर्राफा व्यवसायी साहब लाल वर्मा का रविवार को निधन हो जाने से शोक की लहर दौड़ पड़ी। आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन ने बताया कि वह विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे उनका उपचार लोटस हास्पिटल में चल रहा था जहां रविवार को उपचार के दौरान हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो गई। मुबारकपुर के लोगों के साथ साथ हम लोगों की व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने समाज के लिए हमेशा बहुत कुछ किया आज उनका इस तरह से जाना लोगों के लिए बहुत ही कष्ट दायक है।

गजानन चौबे कोतवाल पर अवैध वसूली का आरोप

Image
आजमगढ़। कोतवाल महराजगंज का क्षेत्र मे वसूली को लेकर आतंक व्याप्त हो गया है जानकारी सूचना के अनुसार मोटी रकम की मांग कर रहे कोतवाल को जब मोटी रकम नहीं मिली तो वह अपने पद का दुरूपयोग करते हुये जिला पंचायत प्रत्याशी को जबरदस्ती हवालात में डाल दिया। और बसपा प्रत्याशी को फर्जी मुकदमें में फंसाकर जान से मारने की धमकी उी। पैसे ना देने पे 19.04.2021 हरिकेश  मिश्र को जब अपने बूथ से मतदान देकर बाहर आ रहे थे तो उन्हें जबरदस्ती उठा ले जाने के बाद थाने मे बैठ कर उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाकर जान मारने की धमकी दी गयी। प्रत्याशी के समर्थको द्वारा विरोध जताने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने जा रहे जनता को मार कर भगा दिया गया जिससे प्रत्याशी हरिकेश मिश्र के सैकड़ों समर्थक वोटरों को मतदान से मरूरम रहना पड़ा बताते चले कि कई दलित वोटरों को भी कोतवाल के इशारे पर मारा-पीटा गया है जिससे वह भयभीत होकर अपने हक का मतदान नहीं कर सकें। नागरिकों नें कोतवाल के इस कृत्य का विरोध करते हुये चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराये जाने की मांग की इसके साथ ही कोतवाल को दण्डित करने की मांग की।