Posts

Showing posts from August 22, 2020

आजमगढ़ में 28 नये कोरोना मरीज पाजिटिव पाये गये-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
                         आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम देवरिया, तहसील मेंहनगर, 2-राजस्व ग्राम फद्दूपुर, तहसील मेंहनगर, 3-राजस्व ग्राम महोली, तहसील मेंहनगर, 4-राजस्व ग्राम खुटवा चक खुटवा, तहसील मेंहनगर, 5-राजस्व ग्राम नई, तहसील मेंहनगर, 6-राजस्व ग्राम बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 7-राजस्व ग्राम पनशब्दा, तहसील सगड़ी, 8-राजस्व ग्राम जेहरा पिपरी, तहसील सगड़ी, 9-राजस्व ग्राम अमुवारी नरायनपुर तहसील सगड़ी, 10-राजस्व ग्राम घड़सन, तहसील सगड़ी, 11-राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी तहसील सगड़ी, ...