आजमगढ़ में 28 नये कोरोना मरीज पाजिटिव पाये गये-जिलाधिकारी राजेश कुमार

        
            आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। 
        उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम देवरिया, तहसील मेंहनगर, 2-राजस्व ग्राम फद्दूपुर, तहसील मेंहनगर, 3-राजस्व ग्राम महोली, तहसील मेंहनगर, 4-राजस्व ग्राम खुटवा चक खुटवा, तहसील मेंहनगर, 5-राजस्व ग्राम नई, तहसील मेंहनगर, 6-राजस्व ग्राम बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 7-राजस्व ग्राम पनशब्दा, तहसील सगड़ी, 8-राजस्व ग्राम जेहरा पिपरी, तहसील सगड़ी, 9-राजस्व ग्राम अमुवारी नरायनपुर तहसील सगड़ी, 10-राजस्व ग्राम घड़सन, तहसील सगड़ी, 11-राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी तहसील सगड़ी, 12. राजस्व ग्राम जोलहापुर, तहसील सगड़ी, 13-राजस्व ग्राम रंजितपट्टी तहसील निजामाबाद, 14-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर तहसील निजामाबाद, 15-राजस्व ग्राम खजुरा तहसील मेहनगर, 16-राजस्व ग्राम ताड़ी, तहसील सदर, 17-मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-राजस्व ग्राम टेंगरपुर, तहसील सदर, 19-पालिटेक्निक मुहल्ला हीरापट्टी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 20-शिवाजी नगर मुहल्ला हीरापट्टी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-राजस्व ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 22-राजस्व ग्राम जफरपुर अदाई, तहसील सदर, 23-राजस्व ग्राम समेदा, तहसील सदर, 24-राजस्व ग्राम छोटी हरैया, तहसील सदर, 25-राजस्व ग्राम भूलनडीह, तहसील मार्टीनगंज, 26-वार्ड नं0-08, नगर पंचायत फूलपुर, 27-वार्ड नं0-10, मुंशी दौलतलाल नगर, नगर पंचायत फूलपुर, 28-राजस्व ग्राम वक्शपुर, तहसील फूलपुर में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुटि है।
        जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मजरा यादव बस्ती, राजस्व ग्राम देवरिया, तहसील मेंहनगर, 2-मजरा चैहान बस्ती, राजस्व ग्राम फद्दूपुर, तहसील मेंहनगर, 3-मजरा नहर के दक्षिण तरफ का क्षेत्र, राजस्व ग्राम महोली, तहसील मेंहनगर, 4-मजरा हरिजन बस्ती, राजस्व ग्राम खुटवा चक खुटवा, तहसील मेंहनगर, 5-मजरा प्राथमिक विद्यालय के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नई, तहसील मेंहनगर, 6-श्रीराम बिल्डिंग मैटेरियल बरदह के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 7-मजरा ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम पनशब्दा, तहसील सगड़ी, 8-मजरा कप्तानगंज बाजार का दक्षिण पुरवा डॉ0 दिनेश राय की दूकान से बृजराज प्रजापति के घर तक, राजस्व ग्राम जेहरा पिपरी, तहसील सगड़ी, 9-शिवमंदिर के पास ठाकुर बस्ती पश्चिमी के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अमुवारी नरायनपुर तहसील सगड़ी, 10-राजू गुप्ता के घर से जय प्रकाश के घर तक, राजस्व ग्राम घड़सन, तहसील सगड़ी, 11-मजरा ब्राह्मण पुरा, राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी तहसील सगड़ी, 12-मजरा नाथूपुर, राजस्व ग्राम जोलहापुर, तहसील सगड़ी, 13-मुहम्मदपुर चैक सदन लाल के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम रंजितपट्टी तहसील निजामाबाद, 14-मुहम्मदपुर बाजार मुख्य मार्ग श्रवण माता प्रसाद के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर तहसील निजामाबाद, 15-मजरा बिछिया पुरवा राजस्व ग्राम खजुरा तहसील मेहनगर, 16-हरिकेश गोड़ के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम ताडी¬¬, तहसील सदर, 17-दुक्खी राम के मकान से राजाराम के मकान तक, मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-सुरेन्द्र के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम टेंगरपुर, तहसील सदर, 19-धर्मेन्द्र गौतम के मकान आस पास का क्षेत्र, पालिटेक्निक मुहल्ला हीरापट्टी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 20-सर्वेश सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर मुहल्ला हीरापट्टी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-विजय यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 22-प्रदीप कुमार कन्नौजिया के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जफरपुर अदाई, तहसील सदर, 23-स्वतंत्र सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम समेदा, तहसील सदर, 24-प्रवीण कुमार उपाध्याय के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम छोटी हरैया, तहसील सदर, 25-राय बस्ती, आबादी खास, राजस्व ग्राम भूलनडीह, तहसील मार्टीनगंज, 26-अजय जायसवाल के घर के आस पास का क्षेत्र, वार्ड नं0-08, नगर पंचायत फूलपुर, 27-सत्यम गुप्ता के घर के आस पास का क्षेत्र, वार्ड नं0-10, मुंशी दौलतलाल नगर, नगर पंचायत फूलपुर, 28-लईक अहमद के घर के आस पास क्षेत्र, राजस्व ग्राम वक्शपुर, तहसील फूलपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। 
            इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।


कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन के नियमों का उल्लघंन करने पर कन्हैया वाच कम्पनी सहित विमल मेडिकल व ब्यूटी मेन्स पार्लर सील 

आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 21 अगस्त 2020 को तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आरआई अशोक कुमार, लेखपाल अनिल राय, कुलदीप यादव व पुलिस की टीम द्वारा कन्हैया मोबाइल एण्ड वाॅच, विमल मेडिकल व ब्यूटी मेन्स पार्लर चौक आजमगढ़ को कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन के नियमों का उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर सील किया गया।


आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-65 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम/चिकित्सालयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें मानव जीवन की सुरक्षा की अपरिहार्यता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित

        आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि जनपद में स्थित सभी प्राइवेट नर्सिंग होम/चिकित्सालयों के यहाॅ तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गंभीर बीमारी जैसे न्यूरोलाजिस्ट, कार्डियोलाजिस्ट, चेस्ट, किडनी, लीवर, कैंसर, शुगर, डायबिटिज, हाईपरटेंशन इत्यादि से ग्रसित रोगियों का ईलाज किया जा रहा है। वर्तमान में जो मरीज इन चिकित्सालयों में भर्ती हैं, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ जाने पर उन्हें सुपर फैसेलिटी हास्पिटल एवं राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर रिफर कर दिया जा रहा है। राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर के प्रधानाचार्य द्वारा यह अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी होने के कारण इस प्रकार के क्रिटिकल रोगियों का सम्यक ईलाज सम्भव नही हो पा रहा है व ईलाज में कठिनाई आ रही है। 
        उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-65 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद आजमगढ़ के समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम/चिकित्सालयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें मानव जीवन की सुरक्षा की अपरिहार्यता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है तथा आदेश दिये हैं कि जिस भी नर्सिंग होम/चिकित्सालय द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर में ऐसे मरीजों को भर्ती कराया जाता है/रिफर किया जाता है, तो उन नर्सिंग होम/चिकित्सालयों के चिकित्सक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर में मरीज के भर्ती के समय उपस्थित होंगे एवं मरीज की केस हिस्ट्री के अनुसार उस बीमारी के इलाज हेतु उपचार निर्धारित करेंगे, जिससे कोविड-19 के साथ पूर्व से ग्रसित बीमारी का इलाज भी मरीज को प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त राजकीय मेडिकल कालेज/नोडल अधिकारी के कहने पर अगर किसी मरीज की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, तो चिकित्सक द्वारा मरीज को राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया जायेगा। इन चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर में गंभीर रोगियों के इलाज के समय यदि प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ व जिला प्रशासन द्वारा कोई निर्देश निर्गत दिया जाता है, तो उनका भी अनुपालन करेंगे। 
        उपरोक्त आदेश का अनुपालन न किये जाने पर संबंधित नर्सिंग होम/चिकित्सालय के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम की विभिन्न सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।


एनडीआरएफ ने घाघरा नदी के बांध तथा बाढ़ प्रभावित गांव का किया रैकी (निरीक्षण)

        आजमगढ़ ।  मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान ने देश के संवेदनशील जिलों में मानसून से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम की तैनाती कर दी है। इसी क्रम मे एनडीआरएफ की टीम कमाण्डर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह एनडीआरएफ टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के तहसील सगडी के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर देवारा, हैदराबाद एवं परसिया देवार, टेकनपुर आदि जो घाघरा नदी के किनारे में बसे हैं और चारों ओर पानी से घिरे है, का निरीक्षण किया गया एवं दौरा करके पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इकत्रित की गई एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया, जिससे बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही करके जान और माल की हानि को रोका जा सके। 
        निरीक्षण के दौरान एनडीआरएफ टीम और जिला प्रशासन द्वारा आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य किया गया, जिससे बाढ़ बचाव अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे। टीम ने क्षेत्रों के निरीक्षण के समय ग्रामीणों को बाढ़ और कोरोना से बचाव के तरीके बताए, जिससे बाढ़ आपदा के समय ग्रामीण अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करते समय अमीन, सिंचाईं विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिला।  एनडीआरएफ की टीम द्वारा ग्रामीणों को कोरोना के प्रति सावधानियो को अमल में लाने के तरीके बताए गए। 

किसान  सुविधानुसार अपने नजदीकी केन्द्र से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं -सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता

            आजमगढ़ । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता आजमगढ़ ने संबंधित किसानों से अपेक्षा की है कि वे अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी केन्द्र से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि विकास खण्ड पल्हनी में सा0स0स0लि0 सिधारी सम्मोपुर, करनपुरबुन्दा, सठियाॅव में सा0स0स0लि0 गुजरपार, अमिलो, जहानागंज में सा0स0स0लि0 जहानागंज, मित्तूपुर, रानी की सराय में क्र0वि0निजामाबाद, क्षे0स0स0लि0निजामाबाद, मुहम्मदपुर में सा0स0स0मि0 मंगरावा, रानीपुर रजमों, मिर्जापुर में सा0स0स0लि0 मधुरामपुर, खुटौली चकचरहा, पेड़रा मोहिद्दीनपुर, तहबरपुर में सा0स0स0लि0 रैसिंगपुर, जानकीपुर अहियाई, फूलपुर में सा0स0स0लि0 सदरपुर बरौली, खानजहाॅपुर, सजई अमनाबाद, कोयलसा में सा0स0स0लि0 जफरामऊ, लालपुरभाउपुर, करमहाडीगुरपुर, अहिरौला में सा0स0स0लि0  खजुरी, हसनाडीह, अतरौलिया में सा0स0स0लि0 गजईपुरमुण्डेरा, तेजा जगदीशपुर, लाडलाहरपुर, लालगंज में सा0स0स0लि0 देवगाॅव, ठेकमा में सा0स0स0लि0 तियरी मनीरामपुर, जिवली, उमरीकला, पल्हना में सा0स0स0लि0 जमुईचक भटौली, सिंहपुर दरिया, जिगनी, हैबतपुर हरलाल, मेंहनगर में सा0स0स0लि0 करनेहुवा, मानपुर, मेंहनगर, तरवाॅ में सा0स0स0लि0 सरायवृन्दावन, अजमतगढ़ में सा0स0स0लि0 जीयनपुर, पारनकुण्डा, दाउदपुर, बिलरियागंज में सा0स0स0लि0 पिपरहा काॅखभार, पतिलागौसपुर, बनकट बाजार तथा महराजगंज में सा0स0स0लि0 महेशखेमानन्द व भगतपुर से अपनी सुविधानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।


कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु 24 घण्टे सेन्टर क्रियाशील किया गया-जिलाधिकारी राजेश कुमार 

        आज़मगढ । कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे शासन के मंशा के अनुरुप अनेक सुधारात्मक कदम उठाये गये है। महामृत्युंजय डेन्टल कॉलेज चण्डेश्वर आजमगढ़ को एल-1 कोविड चिकित्सालय के रुप में स्थापित करने हेतु तमाम संरचनात्मक उपाय करते हुए सफलतापूर्वक क्रियाशील किया गया। 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया में अनेक सुधार करते हुए एल-2 कोविड चिकित्सालय के रुप में क्रियाशील किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर आजमगढ़ एल-3 कोविड चिकित्सालय क्रियाशील करने हेतु मानव संसाधन उपलब्ध कराये गये है और सफलतापूर्वक क्रियाशील किया गया है।
        जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आजमगढ़ में इण्टीग्रेटेड कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई जो वर्तमान में कियाशील है। इण्टीग्रेटेड कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर में कम्प्यूटर,लैण्ड लाईन ,मोबाइल एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है एवं कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु 24 घण्टे सेन्टर क्रियाशील किया गया है।
इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का नम्बर-05462-356039 एवं 05462-356040,05462-356041,05462-356044 है, इस नम्बर पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना दे सकता है।
        राजकीय रोडवेज बस स्टैन्ड में प्रतिदिन कोविड-19 की जॉच हेतु सैम्पलिंग टीम की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आवश्यकतानुसार आम जनता को कोविड-19 की जॉच करवाने में विलम्ब/परेशानी न हो। साथ ही एम०एम०यू० वैन के माध्यम से कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं सैम्पलिंग का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जनपद में निजी चिकित्सालय /नर्सिंग होम को भी कोविड-19 की जॉच हेतु संसाधन उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक निजी चिकित्सालय/नर्सिंग होम में फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई जनपद में प्रत्येक सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी ब्लाक स्तरीय कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई है और जनपद स्तर पर क्रियाशील इण्टीग्रेटेड कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए जनपद आजमगढ़ में कोविड-19 के प्रभावशाली रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु लगातार अथक प्रयास किए जा रहे है ।

बाढ़ शरणालयों में रहने वालों की संख्या 514 है-जिलाधिकारी राजेश कुमार 

आज़मगढ । जनपद  के सरयू नदी (घाघरा) में आई बाढ़ के परिणामस्वरूप जनपद की प्रभावित हुई तहसील सगड़ी क्षेत्र एवं बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ किये गये एवं किये जा रहे खोज, बचाव एवं राहत कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विस्तार से बताया। 
        उन्होने बताया कि बाढ़ से 01 ग्राम में कटान हो रही है, जल भराव से कृषि प्रभावित 111 ग्राम हैं एवं जल भराव से आबादी प्रभावित तथा कृषि प्रभावित 62 ग्राम हैं तथा 62 ऐसे ग्राम हैं, जिनका बाढ़ से सम्पर्क मार्ग कट गया है, इस प्रकार कुल 236 बाढ़ प्रभावित ग्राम हैं, जिसमें राहतध्बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से अब तक 63686 जनसंख्या प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 12 ग्रामों के निवासियों को बाढ़ शरणालय पर लाया गया है। उन्होने बताया कि 65 बाढ़ शरणालय की स्थापना की गई, जिसमें 07 संचालित हैं। अब तक बाढ़ शरणालयों में रहने वालों की संख्या 514 है एवं बाढ़ से 776 पशु प्रभावित हुए हैं। 
           उन्होने बताया कि अब तक कुल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रफल 7266.55 हे0, प्रभावित कुल कृषि योग्य भूमि 6920 हे0, कटान प्रभावित क्षेत्रफल 21.302 हे0 है। उन्होने यह भी बताया कि बाढ़ से पूर्णतया क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 06, आंशिक क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 02, आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों की संख्या 01, क्षतिग्रस्त झोपड़ियों की संख्या 55 है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 340 नावें लगाई गई हैं, जनपद में बाढ़ को देखते हुए 01 एनडीआरएफ की टीम लगायी गयी है एवं 02 पीएससी की फ्लड बटालियन लगाई गया है, 10 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं। इसी के साथ ही 10 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं, अब तक 35286 पशुओं का टीकाकरण हुआ है, उन पशुओं के लिए अब तक 433.70 कु0 भूसा वितरित किया गया है, खाद्यान्न पैकेट 12735 , लंच पैकेट  5766 व क्लोरिन टैबलेट 134329 एवं 11000 परिवारों में 55 हजार ली0 मिट्टी के तेल का वितरण किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या