केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़
आजमगढ़। आप पार्टी की प्रियंका गोड़ ने मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए पेट्रोल एवं डीजल में अप्रत्याशित रूप से मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से मांग किया कि बढ़े हुए पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य को फिर से कम किया जाए। उन्होंने मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए पेट्रोल एवं डीजल में अप्रत्याशित रूप से मूल्य वृद्धि के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से मांग किया कि बढ़े हुए पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य को फिर से कम किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि अब पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें प्रति दिन के आधार पर बढ़ रही हैं जबकि रसोई गैस सिलेंडर एवं मिट्टी के तेल की कीमतों में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आज करों को हटा लिया जाए तो पेट्रोल के दाम करीब 38 रुपये और डीजल के करीब 29 रुपये प्रति लीटर होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर कर इसलिए लगा रही है क्योंकि सरकारी खजाना खाली है और वह जीएसटी लागू होने के साथ ही विफल हो गया है।
Comments
Post a Comment