Posts

Showing posts from January 19, 2021

सरकार पर बरसे शिवपाल

Image
सरकार को  किसान , मजदूर  विरोधी बताया            आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में कारोना फैला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गलत नीतियों की वजह से ही मजदूरों और महिलाओं को हजारों किमी पैदल यात्रा करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि गैर भाजपा सरकार के लिए वह किसी के भी साथ गठबंधन करने करने को तैयार हैं।          आजमगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंह अंशू के आवास पर रात लगभग आठ बजे प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में हमारा नारा है गैर भाजपावाद। यह नारा हमने इसलिए दिया है कि इस समय देश-प्रदेश की हालत ठीक नहीं है। समाज का प्रत्येक तबका इस सरकार से दुखी है। पीएम ने नारा दिया था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन सात साल में अच्छे दिन कहीं दिख नहीं रहे हैं।         भाजपा सरकार ने दूसरा नारा दिया था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। अगर नारे को मूर्तरूप...

1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वॉछित,ईनामिया,चोरों की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.1.2021 को उ0नि0 शमशाद अली मय हमराह का0विपिन सिंह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन करते हुये कस्बा मुक्तिपुर मे मौजूद थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि मु0अ0सं 304/2020 धारा 354,323,376,504,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है मुखबीर की इस सूचना पर उ0नि0 शमशाद अली मय हमराह का0विपिन सिंह के अभियुक्त के घर ग्राम तिरहुतीपुर मे पहुचे तो मुखबीर ने एक व्यक्ति की ओर इशार करके हट गया पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति के पास पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा कि हमराहीगण की मदद से मौके पर ही समय 7.40 बजे पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंतिम विन्द पुत्र रामअवध विन्द निवासी ग्राम तिरहुतीपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष बताया जि...

चोरी की योजना बनाते 02 चोर गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वॉछित,ईनामिया,चोरों की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जीयनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/01/21 को SSI केशर यादव मय हमराह के समय 22.27 बजे विनावर देखभाल क्षेत्र चेकिंग, तलाश वाँछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी /रात्री गस्त मे कस्बा जीयनपुर मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की चुनहव से रामगढ़ जाने वाली रोड के किनारे बने गोदाम के आड़ मे चार व्यक्ति चोरी करने के नियत से बैठे है । मुखविर खास की इस सूचना पर विश्वास करके जरिये मोबाईल फोन चौकी इंचार्ज इमिलिया थाना जीयनपुर को तलब कर आपस मे बातचीत कर व0उ0नि0 मय फोर्स व मुखविर के साथ चुनहवां चौराहे पर पहुचे । सरकारी वाहन को चौराहे पर छोड़ कर पुलिस टीम रामगढ़ वाले रोड पर मुखविर खास के साथ पैदल गोदाम के पास पहुचे मुखविर दूर से ही इशारा करके व बता कर हट बढ़ गया । पुलिस टीम धीरे धीरे गोदाम के आड़ मे पहुच कर छिप कर चारो व्यक्तियों की बात स...

एसपी द्वारा बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर की गई विस्तृत चर्चा

Image
          आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में ए0एच0टी0यू /एस0जे0पी0यू0 के द्वारा मासिक बैठक पुलिस उपाधीक्षक लाइन के द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा व समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन के विभिन्न विभागों यथा डिप्टी सीएमओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सी0डब्लू0सी0 आदि के जनपद स्तर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा रोजा, चाइल्ड लाइन(1098), श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा, वन स्टाप सेंटर(181), के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया। उक्त बैठक में नाबालिक बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई। भिक्षावृत्ति /बालश्रम/ बाल विवाह के संबंध में एवं गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु बाल कल्याण अधिकारियों एवं एनजीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उद्योगपति ने दिया राममंदिर के निर्माण में लाखों का अंशदान

Image
देवगांव/आजमगढ़। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में अंशदान देने के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं। इस क्रम में शांति सुदामा ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के साथ ही कई संस्थानों के चेयरमैन एवं उद्योगपति दीपक राय ने सोमवार को अपने आवास अमौड़ा पर मंदिर निर्माण के लिए 15 लाख 11 हजार 101 रुपये चेक प्रदान किया। उन्होंने यह धनराशि विभाग प्रचारक बैरिस्टर को सौंपी। श्री राय ने कहा कि माता-पिता के निर्देश तथा अपने अभिभावक लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना योगदान दिया है। सामाजिक और धार्मिक कार्य के लिए उनका योगदान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने समाज के हर तबके से अपील की कि सभी लोग अयोध्या में बन रहे मंदिर के लिए अपने स्तर से योगदान करें। इस अवसर पर श्री राय के पिता सचिदानंद राय, सूरज प्रकाश राय, राकेश दुबे, जितेंद्र बहादुर सिंह, बालमुकुंद राय, सत्यम राय आदि उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार के आरोप में मण्डलायुक्त ने की नगर पालिका के जेई के निलंबन की संस्तुति

Image
आजमगढ़ः कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने शासकीय धन के दुरुपयोग की पुष्टि होने पर नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता ओंकार पटेल के निलंबन की संस्तुति की है। साथ ही 9,11, 956 रुपये शासकीय धनराशि की क्षति की वसूली और पर्यवेक्षणीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन नहीं किए जाने का दोषी मानते हुए ईओ डा. शुभनाथ प्रसाद के विरुद्ध भी समुचित कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी है।         मंडलायुक्त ने मोहल्ला सर्फुद्दीनपुर में सुरेंद्र यादव के खेत से रामअवतार के घर तक कराए गए इंटरलाकिग की गुणवत्ता की जांच अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया था। जांचोपरांत अधिशासी अभियंता रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराया कि इंटरलाकिग ब्लाक के कंप्रेसिव स्ट्रेंथ का परीक्षण प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की प्रयोगशाला में किया गया, जो अधोमानक पाया गया। मापी के अनुसार 1160.25 वर्ग मीटर में इंटरलाकिग कार्य कराया गया है, जिसमें इंटरलाकिग ब्रिक की बिछाई मद में 786 रुपये प्रति घन मीटर की दर से कुल 9,11,95...

1 वांरण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। अभियुक्त गोरख पुत्र रामफेर निवासी मेघपुर महुला थाना रौनापार आजमगढ़ के विरूद्व थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर मे मु0अ0सं0 121/2019 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पास्को एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर मे पंजीकृत है। जिसमे मा0 न्य़ायालय कोर्ट अपर सत्र न्यायाधीश/पास्को न्यायाधीश कोर्ट सं0-03 जनपद गाजीपुर द्वारा NBW जारी है।         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कड़े निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांकः18.01.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थानाध्यक्ष रौनापार जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र रौनापार में थानाध्यक्ष द्वारा मय फोर्स दबिश जा रही थी। दौरान दबिश NBW कोर्ट अपर सत्र न्यायाधीश/पास्को न्यायाधीश कोर्ट सं0-03 जनपद गाजीपुर सं0मु0अ0सं0 121/2019 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पास्को एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर में वांरण्टी अभियुक्त 1. गोरख पुत्र रामफेर निवासी मेघपुर महुला थाना रौनापार आजमगढ़ को अभियुक्त के घर मेघपुर महुला से समय लगभग 07.10 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन

Image
आजमगढ़।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक जनजागरूकता अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ , क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात डा0 राजेश तिवारी , क्षेत्राधिकारी लाइन राजेश कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री संतोष सिंह श्री पवन सोनकर आर0आई0 आरटीओ कार्यालय , व  प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक के मौजूदगी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 का प्रारंभ/ उद्घाटन किया गया। जिसमें स्थानीय जनपद के बस यूनियन के पदाधिकारीगण तथा ऑटो चालक संघ के पदाधिकारीगण व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण तथा रोवर्स रेंजर्स के लगभग 50 छात्र-छात्राएं, सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के लगभग 50 छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा संबोधित किया गया तथा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे यात्रीगण सुरक्षित अपने गन्तव्य को जा सके व सड़क दुर्घटना की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात नियमों का...