राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन


आजमगढ़।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक जनजागरूकता अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ , क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात डा0 राजेश तिवारी , क्षेत्राधिकारी लाइन राजेश कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री संतोष सिंह श्री पवन सोनकर आर0आई0 आरटीओ कार्यालय , व  प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक के मौजूदगी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 का प्रारंभ/ उद्घाटन किया गया। जिसमें स्थानीय जनपद के बस यूनियन के पदाधिकारीगण तथा ऑटो चालक संघ के पदाधिकारीगण व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण तथा रोवर्स रेंजर्स के लगभग 50 छात्र-छात्राएं, सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के लगभग 50 छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा संबोधित किया गया तथा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे यात्रीगण सुरक्षित अपने गन्तव्य को जा सके व सड़क दुर्घटना की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात नियमों का पालन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शपथ भी दिलाई गई तथा वाॅकथाम रैली/यातायात नियमों का पालन करने हेतु जनजागरूकता रैली को भी पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, पंचदेव चौराहा होते हुए रिजर्व पुलिस लाइन में समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या