Posts

Showing posts from March 10, 2021

मेंरे द्वारा विपक्षी से मारपीट नहीं गयी-बृजलाल सोनकर

Image
  विपक्षियों  द्वारा मेंरी छवि धूमिल करने की साजिश  आजमगढ़। सपा के पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने अपने उपर मारपीट करने व जमीन कब्जा किये जाने के आरोप को गलत बताते हुये कहा कि उन्होंने इस जमीन का बैनामा लिया है और विपक्षी द्वारा उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है और वह न्यायालय के आदेश का इन्तजार कर रहे हैं। इधर विपक्षी के द्वारा उस पर जबरदस्ती  उस पर निर्माण कार्य किया जा रहा था और असफल होने पर उसने हमारे उपर इस तरह का आरोप लगाया।           बताते चले कि अवनीश राय व उनके परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि आजमगढ़ जिले के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पर स्थित उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं और जब इन लोगों का विरोध किया गया तो विधायक व उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की। इस मामलों को लेकर आज पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा उनके ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। क्योंकि यह जमीन उन्होेंने वर्ष 2017 में निर्माण किया रामाश्रय राय के परिवार के अवनीश र...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Image
आजमगढ़।  महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी 28 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा पुत्र लालचंद विश्वकर्मा रिश्तेदारी जा रहा था। कप्तानगंज-महराजगंज मार्ग पर नरोत्तमपुर के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। वह बिलरियागंज में बेल्डिंग का काम करता था। दो भाई में छोटा था उसे एक बेटी है। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है।

जिला अस्पताल में हुआ पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण

Image
          आजमगढ़। घुटने के दर्द से पीड़ित जनपदवासियों के लिए खुशी की खबर जिला अस्पताल से आई है। यहां पहली बार एक वृद्ध के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा है।                बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मझउवा गांव के रहने वाले वासुदेव (65) पिछले एक साल से घुटने के दर्द से पीड़ित थे। इधर-उधर इलाज कराने के बाव वह जिला अस्पताल के आर्थो सर्जन अभिषेक सिंह के संपर्क में आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दवा शुरू किया और घुटने के प्रत्यारोपण की जरूरत बताई। यह सुनकर वासुदेव की घबराहट बढ़ गई, क्योंकि उनके लिए यह संभव नहीं था। अभिषेक सिंह ने जब बताया कि इसमें घबराने की बात नहीं है, क्योंकि वह खुद प्रत्यारोपण करेंगे और पैसा भी नहीं लगेगा तो वासुदेव इसके लिए तैयार हो गए।                जिला अस्पताल में उनके घुटने का सफल प्रत्यारोपण हुआ तो चिकित्सक को आशीर्वाद देने लगे। डा. अभिषेक ने बताया कि शायद ऊपर वाले के आशीर्वाद से प्रत्यारोपण सफल रहा। बताया कि...

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021को शांतिपूर्ण तरिके से कराने के लिये डीएम ने की बैठक

Image
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में  नेहरू हाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न कराए जाने के लिए बैठक हुई।                डीएम ने एसडीएम बूढ़नपुर, सदर, निजामाबाद व फूलपुर को निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जिन व्यक्तियों के खिलाफ गड़बड़ी करने की रिपोर्ट आई है, उनको तुरंत नजरबंद करें। इसके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि अपने-अपने सेक्टरों में जो भी मतदेय स्थल व मतदान केंद्र हैं, उनका स्वयं निरीक्षण कर लें। मतदेय स्थल व मतदान केंद्रों पर दिव्यांजनों के लिए रैंप, पीने का पानी, महिला व पुरुष शौचालय, फर्नीचर, बिजली, दरवाजा, खिड़की आदि की जांच कर लें। यदि कहीं कोई कमी है तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। तहसील बूढ़नपुर, सदर, निजामाबाद व तहसील फूलपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जिस ...

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़। अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय ग्राम- पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 01.03.2021 को समय करीब 8.00 बजे प्रातः ग्राम सभा में पूर्व में खोदी गयी पोखरी का हम प्रार्थी निरीक्षण कर था। उसी वक्त हमारे ही ग्राम सभा के दिपांश राय पुत्र दिनेश राय, अर्पित राय, अंकित राय पुत्रगण अरविन्द राय आयुष राय पुत्र संजय राय, अरविन्द राय, प्रविण राय पुत्रगण केदार राय राजेश राय पुत्र रमाशंकर प्रशान्त राय पुत्र राजेश राय केदार राय पुत्र सीताराम राय एक राय होकर अन्य दर्जनो समर्थको के साथ लाठी, डन्डा, अवैध असलहा कट्टे से लैस होकर आचानक से हमला कर दिया और कट्टे से गोली अर्पित राय दिपांश राय अंकित राय चलाने लगे जिस से रवीन्द्र राय पुत्र रामपटल राय राजेन्द्र राय पुत्र सतिराम राय कु0 खुसी राय पुत्री प्रविण कुमार राय वैभव राय पुत्र बृजेश राय कालीन्दी देवी पत्नि रवीन्द्र राय जो गोली लगने से घायल हो गये प्रविण राय पुत्र विद्यासागर अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय इन लोगो के हमले से बूरी तरह से घ...