Posts

Showing posts from July 30, 2020

ग्राम वासयों के हितो लिये लड़ती रहूगीं-रीता मौर्या

Image
आजमगढ़। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रीता मौर्या ने कहा कि समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत पारा थाना अतरौलिया द्वारा ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण प्रधान बृजेश कुमार मौर्य पुत्र रामरतन मौर्य के द्वारा कराया जा रहा है जो बिना प्रस्ताव का है और अवैध है ग्रामवासियों ने मण्लायुक्त को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आबादी व खोर व सरकार नाली में न बनाकर किसी जमीन जो नवीन परती हो उसमें कार्य कराया जाय तथा नवीन परती में पंचायत भवन का कार्य सुनिश्चित किया जाय। जो कि आबादी गाटा संख्या 257 में 0-2080 एयर है जो कि उसी आबादी के पूरब दिशा में नवीन परती उपलब्ध है जिसका गाटा संख्या 249  ज है जिसका रकबा 0-0240 है जो कि ग्राम प्रधान बृजेश मौर्य खोर आधा पटवा कर छोड़ दिये हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रीता मौर्य सहित ग्रामवासियों ने खोर पूरा पटवा देने का आदेश और नवीन परती में पंचायत भवन बनवाने की मांग की है।

शाबास मऊ पुलिस, परिजनों से बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलवाया

Image
         आजमगढ़। थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ी कम्हरिया में एक तीन वर्षीय बच्ची पुलिस टीम के चक्रमण के दौरान पायी गयी। बच्ची अपना नाम एवं माता-पिता का नाम नहीं बता पा रही थी। इस पर चैकी प्रभारी खीरीबाग शिव सागर यादव ने घंटों कड़ी मशक्कत करते हुए तीन वर्षीय बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाते हुए उनके सुपुर्द कर दिया।ताने-बाने के मऊ शहर क्षेत्र के थाना कोतवाली अंतर्गत बड़ी कम्हरिया में पुलिस टीम शनिवार को भ्रमण कर रही थी। पुलिस टीम के भ्रमण के दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची रोती हुई मिली, वो अपने माता-पिता समेत किसी का भी नाम नहीं बता पा रही थी। इस बीच चैकी प्रभारी खीरीबाग शिवसागर यादव हमराहियों के साथ भ्रमण करते हुए बच्ची के परिजनों को ढूढ़ने का काफी प्रयास किए। घंटों मशक्कत के उपरांत पुलिस टीम ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया। बच्ची की माता की पहचान राजकुमारी पत्नी अनिल मौर्या निवासी काजीपुर जनपद आजमगढ़ के रुप में करते हुए उसके सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के परिजनों ने बताया कि तीन वर्षीय बच्ची का नाम परी मौर्या है। उसकी माता जो अपने ननिहाल दशई पोखरा में राजकुमार मौर्या के यहा...