Posts

Showing posts from March 9, 2021

65 लीटरअबैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 फूलपुर मनोज कुमार यादव व रोहित कुमार आ0निरीक्षक मेहनगर मय स्टाफ प्र0आ0सि0 राजेन्द्र नाथ यादव व आ0सि0शैलेस सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर खास के जरिये अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिली। इस सूचना पर विश्वास करके SHO बरदह विनोद कुमार से सम्पर्क कर मय फोर्स सोहौली मोड पर बुलाया गया ।इस सचूना पर SHO बरदह द्वारा सेकेण्ड मोबाइल व ईगल मोबाइल को सोहौली मोड़ पर आने के लिए बताया गया । सभी लोग सोहौली मोड़ पर मिलकर उक्त सूचना के सम्बन्ध में आपस मे बातचीत कर एक राय होकर मौके पर प्रस्थान किया। मौके पर देहदुआर गाँव में ईट भट्ठें पर एक बारगी सम्पूर्ण फोर्स घेरा बन्दी किया गया ओर तलाशी के दौरान दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर घेर कर पकडा गया व उन्ही के द्वारा निशानदेही पर बाहर मिट्टी में दबे हुए लगभग 1050 KG लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया व 6 सफेद रंग के प्लास्टिक के पिपिया में लगभग 65 ली0अबैध कच्ची शराब (महुवा की ) बरामद की गयी। पकडे गये मौके पर जिनके निशानदेही से लहन व शराब बरामद किया गया। उनका नाम व पता पूछने पर क्रमशः सुभाष ...

हाथी-घोड़े के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई

Image
मऊ ।शहर के पुरानी तहसील स्थित श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित रुद्राभिषेक व संगीतमय श्रीराम कथा के मद्देनजर  भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़े के साथ निकली यात्रा में शामिल सैकड़ों महिला पुरुष जहां सिर पर कलश लेकर चल रहे थे वहीं रथ पर सजा श्रीराम दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी व कथा के संयोजक पंडित दिवाकर तिवारी के नेतृत्व में निकली कलशयात्रा ब्रह्मस्थान, फातिमा मोड़, गाजीपुर तिराहा, मुंशीपुरा मोड़, स्वदेशी काटन मिल, आजमगढ़ तिराहा, सहादतपुरा, रोडवेज, डीसीएसके, बालनिकेतन, होते हुए मड़ईयाघाट पर जल लेने के बाद भीटी चौक से गालिबपुर मोड़ होते हुए पुन: हनुमान मंदिर पर पहुंच संपन्न हुई। बताया गया कि यह आयोजन 18 मार्च तक चलेगा। इसमें सुबह 7 से 11 बजे तक रुद्राभिषेक व सायं 6 से 10 बजे रात तक अयोध्या से आए आचार्य ध्रुव जी संगीतमय श्रीराम कथा होगी। इस भव्य आयोजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो रुद्राभिषेक कर पूरे परिवार संग कथा का श्रवण कर इसका लाभ उठाएंगे।

महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण को लेकर रेलवे कर्मचारी सतर्क

Image
मऊ । पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के 12 मार्च को प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण को लेकर मऊ जंक्शन के अधिकारियों की अफरातफरी मची हुई है। रात दिन लगकर अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है। वित्त से जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों को दिन-रात दुरुस्त करने में अधिकारियों व रेल कर्मियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा ने सीनियर टीआइए जेपी उपाध्याय के साथ मिल कर वित्त से जुड़ी एक-एक फाइल को खंगाला और कमियों को दूर किए जाने की चेतावनी दी। जीएम के आगमन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन के दीवारों से लेकर दस्तावेजों तक लीपापोती मची हुई है।           महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के मद्देनजर सबसे पहले रेलवे जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों को समतल किया गया। जहां कहीं भी टाइलें टूटी थीं, उनको दुरुस्त कराया गया। मुख्य रेलवे भवन की चारो तरफ से रंगाई-पोताई का काम जोरों पर चल रहा है। यात्री प्रतीक्षालय एवं सार्वजनिक सुविधा घरों की साफ-सफाई मशीनों के जरिए कराई जा रही है। फस्ट एड बाक्स में जल्दी-जल्दी आपात काल में काम आने वाली दवाओ...

मुबारकपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या

Image
चचेरे भाई को प्रधान बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटा था मृतक         आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी गांव के समीप गेहूं के खेत में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह लोगों की नजर शव पर पड़ी तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। मृतक अपने चचेरे भाई को प्रधान पद का चुनाव लड़ा रहा था। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहौर गांव निवासी अंगद यादव (30) पुत्र कपिल देव यादव शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वह अपने चचेरे भाई को चुनाव लड़ा रहा था। सोमवार की रात शराब की दुकान बंद होने के बाद वह बाइक से घर के लिए निकला। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों के मुताबिक, नीबी गांव के पास रात में अज्ञात लोगों ने गेहूं के खेत में लाठी-डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों की नजर लहू...

विश्व महिला दिवस पर यह सम्मान समारोह बेहद खास है-डीआइजी सुभाष चन्द्र दूबे

Image
आजमगढ़। विश्व महिला दिवस के अवसर पर शहर के हरवंशपुर मुहल्ले में स्थित एक गेस्ट हाउस में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कोरोना वारियर्स और अभया शक्ति को सम्मानित किया गया। डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दूबे के हाथों सम्मान पाकर महिलाएं काफी गदगद दिखीं। इस कार्यक्रम के जरिए आधी आबादी में ऊर्जा का संचार हुआ।                डीआइजी सुभाष चन्द्र दूबे ने कहा कि विश्व महिला दिवस पर यह सम्मान समारोह बेहद खास है। जिस तरह से अभया महिला सेवा संस्थान, महिला सुरक्षा, स्वालम्बन, महिला सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इसी तरह से आगे भी मजबूती से जारी रखते हुए महिलाओं में अभया शक्ति का संचार करें। आयोजक व संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि महिलाएं खुद को असहाय और कमजोर न समझें, समाज में उनकी एक बड़ी हिस्सेदारी है। महिलाएं खुद को सबल बनायें। कार्यक्रम में मौजूद डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे के हाथों डेन्टल सर्जन डॉ. पूनम पाल, माईक्रोबायलॉजिस्ट जीएमसी चक्रपानपुर की डॉ. प्रतीक्षा श्रीवास्तव, अनीता मैरन, पूनम शुक्ला, नर्स चंद्रक...

ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर 12 मार्च तक न्यायिक कार्यो से विरत रहने का निर्णय

Image
               आजमगढ़। मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन की बैठक संघ भवन में संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर रणनीति तैयार की गई। इसके बाद अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन करते 12 मार्च तक न्यायिक कार्यो से विरत रहने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव की प्रतिलिपि सीएम, जिला न्यायाधीश समेत अन्य के नाम संबोधित पत्रक एसडीएम को सौपा। संघ मंत्री अशोक यादव ने कहा कि तहसील मुख्यालय से छह किमी की दूरी पर स्थित पंचायत भवन दौलतपुर के लिए ग्रामीण न्यायालय स्थानान्तरण किये जाने से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पडे़गा। इस लिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण न्यायालय के लिए भेजी गई रिपोर्ट निरस्त किया जाए और तहसील परिसर में ही ग्रामीण न्यायालय स्थापित किया जाय इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रमोद दुबे ,राजनाथ यादव , विनोद सिंह ,दिलीप राम ,रामजन्म सिंह, वीरेंद्र पासवान,राजबहादुर सिंह, शिवानन्द यादव, शोभनाथ यादव, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन अशोक यादव ने किया...

820.66करोड़ रुपये के प्रस्तावित व्यय सर्वसम्मति से पास

Image
               आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में  वर्ष 2021-22 जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिले के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने की। बैठक में जिले के सांसद, विधायकगण मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में विभिन्न विभागों के लिए कुल 820.66करोड़ रुपये के प्रस्तावित व्यय को सर्वसम्मति से पास किया गया।         खर्च का व्यौरा देते हुए सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021-22 हेतु कृषि विभाग के लिए 32 लाख, गन्ना विभाग के लिए 145 लाख, लघु एवं सीमांत कृषक सहायता हेतु 934 लाख, पशुपालन हेतु 200 लाख, दुग्ध विभाग हेतु 152 लाख, सहकारिता विभाग हेतु 550 लाख, वन विभाग हेतु 1199 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम हेतु 3313 लाख, मनरेगा हेतु 28850 लाख, सामुदायिक विकास कार्यक्रम हेतु 198 लाख, निजी लघु सिंचाई हेतु 273 लाख, राजकीय लघु सिंचाई हेतु 70 लाख, वैकल्पिक ऊर्जा हेतु 10 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग हेतु 1 लाख, सड़क एवं पुल में 13437 लाख, पर्यावरण हेतु 2 लाख, पर्यटन ह...

महाशिवरात्रि पर 140 शिवमंदिरों पर रहेगी पुलिस की विशेष निगरानी

Image
मऊ । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां जनपद के सभी 140 शिवमंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। पूरी सुरक्षा के साए में मंदिरों पर पूजन-अर्चन होगा। इसके लिए एक कंपनी पीएसी भी लगाई जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहेंगे। साथ ही क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। तहसील मुख्यालयों पर फायर टेंडर तैनात किया गया है। इस अवसर पर निकलने वाली शिव बरात भी पुलिस की निगहबानी में निकलेगी। इसके लिए सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

मऊ में 100 नारी शक्ति का सम्मान

Image
मऊ । विश्व महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आधी आबादी की जय-जय रही। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में 100 नारी शक्ति का सम्मान किया गया। सम्मान से गदगद महिलाओं ने सरकार के कदम की जहां सराहना की वहीं अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हामी भरीं। इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।           कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घोसी विधायक विजय राजभर, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सोनीधापा इंटर कालेज की छात्राएं निधि कन्नौजिया, सलोनी, सोम्या, रोशनी, शिवांगी, सिद्धी जायसवाल ने सरस्वती वंदना व अमृत पब्लिक स्कूल की अंचल यादव, संजना सिंह, सैफाली पांडेय, दीक्षा सिंह,, उन्नति चंद्रा, श्रेया सिंह, निकिता सिंह, कीर्ति श्रीवास्तव ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं ने मिशन शक्ति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। आस्था त्रिपाठी ने मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम पर आकर्षक डांस प्रस्तुत किया। पेंटिग में कु. रागिनी भारती, ...