Posts

Showing posts from February 25, 2020

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उकरौड़ा में सेंध मारकर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा स0पु0अ0/ क्षेत्रधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना स्थानीय के मु0अ0स0 44/20 धारा 457/380/511 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त राणा प्रताप यादव पुत्र रविंदर यादव सा0 बंसी बाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली  जनपद आजमगढ को दिनांक 24/02/2020 को रात्रि 22ः00 बजे तलियवा मोड़ उकरौडा से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्त अभियुक्त राणा प्रताप यादव पुत्र रविंदर यादव सा0 बंसी बाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली  जनपद आजमगढ बताया गया है।     गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तारीकृष्ण कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उ0नि0  मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी बलरामपुर, हे0का0 अक्षय यादव चौकी बलरामपुर, का0 राहुल सिंह चौकी बलरामपुर, का0 उमेश यादव चौकी बलरामपुर शामिल रहे।    

सरकार मोदी जी की तरह जुमले गढ़ रही है-बृजपाल

Image
बृजपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष असंख्य समाज पार्टी  लखनऊ। भाजपा सरकार की तमाम घोषणाओ के बाद कि मौजूदा सरकार सुचिता और पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित करायेगी और बगैर किसी घोटाले या गड़बड़ी अथवा पक्षपात के युवाओं को नौकरी देगी,परन्तु मगर ऐसा हुआ नहीं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाएं  घोटालेबाजों की भेंट चढ़ गयी । असंख्य समाज पार्टी के उ0प्र ने बृजपाल यादव ने आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी, परन्तु क्या कारण है कि सरकार बनने के बाद से हुई हर प्रकार की सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। चाहे वह नर्सिंग सहायक की परीक्षा रही हो या दो बार पुलिस भर्ती की परीक्षा या सिंचाई विभाग के इंजीनियर या नलकूप सहायक या प्राइमरी शिक्षक और अब कल की परीक्षा। हर परीक्षा में भ्रष्ट माफिया सफल साबित हुए हैं।         असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार केन्द्र की मोदी सरकार की तरह जुमले ही गढ़ रही है और किसी प्रकार ...

डीएम का एसओ जहानागंज को निर्देश परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें

Image
आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ दो पालियों में चल रही है। जिसमें आज हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की प्रथम पाली की परीक्षाएं संचालित है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज व श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज रोशनपुर, जहानागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षा सुचारू ढंग से चल रही थी। परीक्षा में कुल 452 छात्रों के सापेक्ष 365 उपस्थित व 87 परीक्षार्थी अनुपसिथत पाये गये। कुल 10 कक्षों में परीक्षा संचालित हो रही है। इस परीक्षा केन्द्र पर जिन पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी थी वे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ जहानागंज को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लापारवाही पायी जान...