Posts

Showing posts from January 7, 2021

तीन वांछित अभियुक्त व एक वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ दिनांक 05.01.2021 को वादी लल्लन राम पुत्र स्व0 रामू राम निवासी रामपुर बलभद्र (विषरामपुर) थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि मेरी बहन का पति शिवपूजन राम पुत्र लालजी राम , देवर रामसेवक राम पुत्र लालजी राम, ससुर लालजी राम पुत्र स्व0 रामजस राम , सास श्रीमती हंसा देवी पत्नी लालजी राम निवासीगण सा0 गुरेहथा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ मेरी बहन के साथ मारपीट करते रहते थे दिनांक 04.01.2021 को रात लगभग 08.00 बजे उपरोक्त लोगो ने मारा पीटा जिससे जहर खा लिया उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी बहन को नजदिकी अस्पताल में न ले जाकर करीब 50 किलोमीटर दूर स्व0 के0 जखनिया में इलाज के लिए पहुचे जहां से हालत खराब होने पर डाक्टर द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में सुबह 5.00 बजे मृत्यु हो गई। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2021 धारा 498A/306 भादवि पंजीकृत किया गया।                     पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्र...