Posts

Showing posts from January 27, 2021

प्रधानपति की हत्या में नामजद छहः गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। 19.01.2021 को श्री सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18.01.2021 को समय लगभग छः बजे शाम वादी अपने लड़के अमरीश के साथ अपने खेत पर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए मौजूद थे कि उसी समय मनीष राय अपने चार पहिया वाहन से गोसाई की बाजार से घर आ रहे थे खेत के पास गाड़ी खड़ा करके गाड़ी से उतरकर वादी से बात कर रहे थे कि उसी समय तीन मोटर सीकिल पर सवार होकर कृष्णा राय, कौशल किशोर राय, दीपक उर्फ उपन्द्र राय, अभिषेक उर्फ घुरहु राजेन्द्र प्रजापति तथा कौशल किशोर ललकारे की मारो मिल गया है बचने न पाये कि मारो गोली कि इतने पर कृष्णा राय कौशल किशोर राय दीपक उर्फ उपेन्द्र राय अभिषेक उर्फ बच्चा राय अपने-2 हाथों में लिए असलहे से ताब़ड़-तोड़ गोली चलाने लगे कि गोली की चोट खाकर मनीष राय मौके पर गिर गये अफरा-तफरी मच गयी लोग डरकर घरों में भागने लगे। वादी व वादी के लड़के अमरीश राय ने मौके पर जल रहें बल्व की रोशनी में इस घटना को देखा है। मौके से मनीष को गाड़ी से लेकर बनारस जा रहे थे कि रास्त में ही मृत्यु हो गयी तथा गूरूप्रसाद राय की पत्नी श्रीमती जयप्रदा राय अपने...