Posts

Showing posts from August 11, 2020

थाना बिलरियागंज से अपहृता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़ । दिनांक 26.07.2020 को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के वादी ने थाने पर तहरीर दी की दिनाकं 15.07.2020 को मेरी लड़की को गांव के सूरज पुत्र रामसेवक राम सा0 तुर्क पड़री, थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ने रात्रि 02.00 बजे घर से बहला फुसलाकर मोटरसाईकिल से भगा ले गया । वादी के तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना दौरान दिनांक 27.07.2020 को लड़की को बरामद कर लड़की के मेडिकल व बयान के आधार पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366 में धारा 376 भादवि व 5(ञ)(ii)/6 पास्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई।             पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, व क्षेत्राधिकारी सगड़ी आजमगढ़ के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366/376 भादवि व 5(ञ)(ii)/6 पोक्सो एक्ट थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी पुलिस टीम जिसमें उ0नि0 अवधेश कुमार थाना ...

जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा 100 शैय्या बेड संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय, अतरौलिया का निरीक्षण

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा 100 शैय्या बेड संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय, अतरौलिया का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत 100 शैय्या संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय अतरौलिया को एल-2 अस्पताल घोषित किया गया है। इसके प्रथम तल पर 20 बेड, द्वितीय तल पर 25 बेड तथा तृतीय तल पर 25 बेड की व्यवस्था की जा रही है। सभी तलों पर 4-4 शौचालय उपलब्ध हैं, सभी तलों के सभी कमरों में सीसी टीवी कैमरा लगाये गये हैं। इसमें 20 बेड आईसीयू के लिए उपलब्ध हैं, 35 आक्सीजन उपलब्ध हैं, 04 वेण्टीलेटर हैं तथा 04 प्राइवेट वार्ड हैं, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर 04 और बढ़ाया जा सकता है।              जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी को सभी तलों के सभी कमरों में माइक सिस्टम लगाने के निर्देश दिये हैं, जिसके माध्यम से डाक्टरों द्वारा कोई संदेश देना होगा तो माइक द्वारा दिया जा सकता है। अस्पताल मे 10 सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। एल-2 अस्पताल में एक कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहाॅ से सीसी टीवी व माइक को कन्ट्...

45 नये लोगों को कोरोना की पुष्टि-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
        आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 08 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मु0 मुकेरीगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-मु0 पहाड़पुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-मु0 बाजबहादुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-राजस्व ग्राम समेंदा तहसील सदर, 5-मु0 सिधारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-राजस्व ग्राम मझगांवा तहसील सदर, 7-राजस्व ग्राम तिवारीपुर तहसील सदर, 8-राजस्व ग्राम सेठवल तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम खैरातपुर तहसील सदर, 10-मु0 कोडर अजमतपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 11-मु0 आराजीबाग नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 12-मु0 बदरका नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 13-राजस्व ग्राम हीरापट्टी तहसील सदर, 14-राजस्व ग्राम...

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी

Image
           आजमगढ़। जाने माने शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित थे। श्री अरबिंदो अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी ।छप् को अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया, राहत इंदौरी साहब अब नहीं रहे। उन्हें दो दिल के दौरे पड़े थे, पर हम उन्हें नहीं बचा सके। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को अस्पताल लाया गया था। उन्हें 60 फीसदी निमोनिया भी था।             कोविड -19 से संक्रमित इंदौरी का अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने बताया कि इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे ।   सैम्स के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया, ‘इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था.’ उन्होंने बताया, सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था औ...

दत्तात्रेय धाम से सम्बन्धित हत्या के तीन अभियुक्त घटना में प्रयुक्त आटो सहित गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। दिनांक 05.8.2020 को श्री हरेन्द्र चौहान पुत्र रघुवर चौहान निवासी ग्राम परानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 04.08.2020 को 1. कपिल कुमार पुत्र लालधारी निवासी ग्राम मारुफपुर थाना निजामाबाद आजमगढ 2. राजेश यादव पुत्र सुमति यादव 3. रमेश यादव पुत्र रामश्रय यादव निवासीगण परानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा मेरे भाई धर्मेन्द्र को जबरदस्ती उठा कर आटो में बैठा लिया गया । रास्ते में उसे बुरी तरह मारपीट कर नदी में फेंक दिया गया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/20 धारा 364,302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । साक्ष्य संकलन के दौरान अपराध की घटना में धारा 364 भादवि के अपराध का होना नही पाया गया जिसका अल्पीकरण कर अभियोग में 34 भादवि की वृद्धि की गयी है ।              पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अभियोग में साक्ष्य संकलन कर वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ...

ब्राह्मण समाज खुद को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है-अरूण पाठक

Image
एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार ब्राह्मणों के दम पर सरकार बनाने वाली भाजपा एक बार भी न तो ब्राह्मण मुख्यमंत्री न दे सकी और न ही वह सम्मान जिससे ब्राह्मण समुदाय संतुष्ट हो सके, ऐसे में ब्राह्मणों के पास एक मात्र विकल्प बचता है कि वह बहन जी को अपना नेता स्वीकार करें।                                                                       आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में जातीय सियासत एक बार फिर गरमा गई है। ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न व हत्या को लेकर बसपा के आजमगढ़ मण्डल के मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी अरूण पाठक ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।             आजमगढ़ मण्डल के मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी अरूण पाठक ने ‘लास्ट टाक से एक औपचारिक बातचीत में बताया कि योगी सरकार ब्राह्मणों को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में ...