Posts

Showing posts from April 3, 2020

आनलाइन ई-पास की सुविधा उपलब्ध, ऐसे करें आवेदन-जिलाधिकारी

Image
    आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत आनलाइन ई-पास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उक्त के क्रम में आनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को तकनीकी कारणों से आवेदन अंग्रेजी भाषा में ही भरे जायेंगे, आवेदन में किसी भी विशेष करेक्टर का प्रयोग वर्जित है, आवेदक सर्वप्रथम पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर अंकित कर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करेंगे। ओटीपी को संबंधित बाक्स में अंकित करने पर आवेदन करने हेतु फार्म खुल जायेगा, संस्थागत पास हेतु आनलाइन फार्म में संस्था प्रमुखध्आवेदक अपना नाम, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, जनपद, तहसील व पूरा पता आदि विवरण भरेंगे। संस्था द्वारा आवेदन करते समय जीएसटी प्रमाण पत्र, वाणिज्यिक पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि में से कोई एक अपलोड किया जायेगा। आमजन स्वयं की फोटो एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि में से कोई एक अपलोड करेंगे। ई-पास जनपदीय सीमा हेतु चाहिए अथवा अन्तर्जनपदीय, यह चयनित करेंगे। ई-पास किस प्रकार की सेवा के लिए चाहिए, यह चुनेंगे, ई-पास कब से कब तक चाहिए, उस अवधि को चुनेंगे। य...

लाकडाउन की अवधि में इलाज करने वाले डाक्टरों की सूची जारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश के क्रम में प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों की सूची जारी की गयी। कोरोना लाकडाउन की अवधि में इन डाॅक्टरों की सेवाएं पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। कोरोना लाकडाउन अवधि में जनपद के फिजिशियन डाॅ0 पंकज राय मो0 नं0 9559337586, डाॅ0 एके राय 9415370504, डाॅ0 विनय चैहान 9452506034, डाॅ0 पंकज जायसवाल 8004445935, डाॅ0 आईए खान 9415355324, डाॅ0 सुधीर सिंह 9005967912, डाॅ0 राजा राम यादव 6306417734, डाॅ0 एहतेेशाम अहमद 9956947072, जनरल फिजिशियन डाॅ0 निर्मल श्रीवास्तव 9452088599, डाॅ0 अमित सिंह 8808757323, डाॅ0 अमील आलम 9450028414, डाॅ0 अब्दुल्लाह 9415207748, डाॅ0 खुर्शीद अहमद 9450031198, डाॅ0 विवेक प्रकाश                     9889195020, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 डीपी राय 9415208464, डाॅ0 जावेद अख्तर 9415839506, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ0 बिन्द प्रकाश सिंह 9628367000 तथा डाॅ0 नितिश यादव मो0 नं0 7761827766, पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे...

कोरोना महामारी से सम्बन्धित द्वेश पूर्ण, शत्रुता फैलाने की मंशा से पोस्ट डालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़।  प्रभारी निरीक्षक देवगाँव श्री बिमलेश मोर्या को सूचना मिली की एक ब्यक्ति द्वारा कोरोना माहमारी से सम्बन्धित द्वेश पूर्ण,  शत्रुता  Zeeshan Ahamad  उप के नाम से बना है जिस पर जिसान अहमद आजमी का फोटो लगा हुआ है उक्त के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवगाँव द्वारा थाना स्थानीय पर  मु.अ.स. 73/2020 धारा 295(क)/269/505(ख)/188 भादवि पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना व.उ.नि. श्री बिरेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग से सम्बन्धित फेसबुक आईडी की जाँच से पता चला कि अभियुक्त जीशान अहमद कस्वा देवगाँव का रहने वाला है  और सामाजिक शत्रुता फेसबुक पर फैला रहा है।   क्षेत्र के लोगो में काफी रोष व्याप्त है उक्त पोस्ट को देवगाँव पुलिस द्वारा द्वारा चेक किया गया तो द्वेश पूर्ण, शत्रुता फैलाने की मंसा से व कोरोना महामारी से सम्बन्धित कई पोस्ट मिले जैसे कोरोनो से मरने के लिए चांस है और कभी भी मरने के 100ः चांस है, व कोरोना से लङने के लिए अमेरिका ने भारत से मागे 10 लाख थाली चमचे , मोदी बोले ...इन्हे बजाने के लिए जाहिल कहा से लाओगे। इसी प्रकार मुझे ...

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सात नये मरीज पाये गये

Image
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदबाद में कोरोना वायरस(कोविड-19) के सात नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गयी तथा राज्य में कोरोना वायरस सवंमित एक और व्यक्ति की मौत होने से करने वालों की संख्या आठ हो गयी है।  राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने बताया कि राज्य के अहमदाबाद में आज सात नये मामले सामने आने के से राज्य में कुल सवंमित मामलों की संख्या बढ़ कर 95 हो गयी है। सात मामलों में सभी अहमदाबाद में हैं। जिनसें 17 साल का एक युवक, 60 और 30 साल की दो महिलाएं, सात साल की एक बालिका और 35 तथा 65 साल के दो पुरूष स्थानीय हैं। इसके अलावा 68 साल के एक व्यक्ति ने देश में यात्रा की है। अस्पताल में भर्ती लोगों में से 10 को ठीक होने के बाद छोट्टी दे दी गयी जब कि दो वेन्टिलेटर पर हैं और 75 की हालत स्थिर है। 

उत्तर प्रदेश में 16 नए पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या हुई 133

Image
         लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 16 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से मेरठ मे 6, फिरोजाबाद में 4, जौनपुर और बस्ती में 2-2 और गाजियाबाद व गाजीपुर में 1-1 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 133 हो चुकी हैं। मेरठ में जिला प्रशासन ने सुभारती व शोभित विश्वविद्यालय को क्वारंटाइन वार्ड आदि बनाने के लिए 14 अप्रैल तक के लिए अधिग्रहीत किया है। अब तक नोएडा में 48, मेरठ में 26, आगरा में 12, लखनऊ में 10, गाजियाबाद में 9, बरेली में 6, फिरोजाबाद व बस्ती में 4-4, बुलंदशहर में 3-3, पीलीभीत, जौनपुर व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर और बागपत में 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  संयुक्त निदेशक संचारी रोग डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात के 429  लोगों के नमूने की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह तक आ जाएगी। गाजीपुर में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट दोबारा पुष्टि के लिए भेजी गई है। शुक्रवार को पॉजिटिव लोगों की संख्या काफी बढ़ सकती है। वहीं कोरोना वायरस की ...

कोरेन्टाइन/ आइसोलेशन वार्डों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

Image
     आजमगढ़ । महामारी के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं आईएमए के टीम के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए चक्रपानपुर पीजीआई, 100 शैय्या बेड अतरौलिया, जिला अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पतालों में शिवालिक अस्पताल, आरके फार्मेसी एवं मिशन अस्पताल में कोरेन्टाइन/आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कोरेन्टाइन/ आइसोलेशन वार्डों में डाक्टर की क्या व्यवस्था है, कितने डाक्टर लगे हैं, कितने बेड हैं, हाइजीन की क्या व्यवस्था है, सेनेटाइजेशन की क्या व्यवस्था है आदि, साथ ही टाॅयलेट, दवा, एम्बूलेंस की क्या स्थिति है, उक्त के सम्बन्ध में एक स्ट्रक्चर प्लान बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होनेयह भी निर्देश दिया कि कोरेन्टाइन/आइसोलेशन सेण्टरों पर जो मरीज डिप्रेसन में आ रहे हैं, उनके लिए काउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाय और काउन्सलर की सपोर्ट ली जाय। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कुछ क्षेत्र...