Posts

Showing posts from December 27, 2020

जीयनपुर पुलिस को मिली भारी सफलता असलहा सहित तो गिरफ्तार

Image
😠एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतुस व 01 अदद खोखा कारतूस.315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज बरामद           आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहें वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 25.12.2020 को S.S.I संजय सिंह मय हमराह समय 20.40 बजे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त,तलाश वांछित अभि0 मु0अ0सं0 203/20 धारा 457/380/411/413/420/467/468/471 IPC मे रवाना होकर देवापार वैंक के पास मौजूद थे। पुलिस टीम अपराध व अपराधीयो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि जीयनपुर मालटारी रोड पर नदौरा नहर पुलिया के पास कुछ बदमाश नाजायज मय असलहे के इकट्ठा है जो कही लूट पाट करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखविर को साथ लेकर देवापार से प्रस्थान कर चुनहवा चौराहा आये। चुनहवाँ चौराहे पर वाहन को आड़ मे छिपाकर,खड़ाकर मय मुखविर के लुक छिप कर नदौरा नहर पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिया के पास सड़क के किनारें स्थित बाँस की कोठ की आड़ मे कुछ व्यक्तियो के छिपे होने की आहट सुनाई दी कि...