Posts

Showing posts from December 1, 2021

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सीट अनुसूचित जाति के महिलाओें के लिये आरक्षित करने की मांग

Image
               आजममगढ़। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य केन्द्र निर्वाचन आयोग को सम्बोधित ज्ञापन देेने के बाद मुख्य समाज सेवी तथा निजामाबाद के निवासी अरूण कुमार, समाज सेविका कुलदीप कौर, समाज सेविका कंचन कौर ने कहा कि हमारा देश जब से आजाद हुआ है जहां पूरे भारतवर्ष में मुख्यमंत्रियों का चुनाव महिला अनुसूचित जाति सीट के द्वारा आरक्षित नहीं किया गया है। जैसे उत्तर प्रदेश में सन् 2022 में मुख्यमंत्री का होना है इस चुनाव को मुख्यमंत्री महिला अनुसूचित जाति सीट के आरक्षित किया जाय। ताकि अनुसूचित जाति की महिलाओं को मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ने में आसानी हो व अनुसूचित जाति की महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सन् 2022 में जो चुनाव होना है उसमें मुख्यमंत्री की सीट को अनुसूचित जाति के महिलाओं के आरक्षित किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं को भी यह हक मिलना चाहिए मुख्यमंत्री बनकर उत्तर प्रदेश की सेवा कर सकें।

मंगेश की उपलब्धि पर पूर्ववती सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे बलराम यादव ने उन्हें बधाई दी

Image
               आजमगढ़। देश सेवा का ऐसा जज्बा देखकर जनपदवासी अपने लाल की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम कर रहे है। जनपद के बूढ़नपुर क्षेत्र ग्राम बेंदुई निवासी मंगेश कुमार प्रजापति पुत्र श्री रामजीत प्रजापति किसान परिवार में जन्म लेने के बाद अपने प्रतिभा के दम पर 1997 में सेना में चयनित हुए। बतौर हवलदार पद पर रहते हुए मंगेश प्रजापति बीते 2014 के माह अक्टूबर में सेना में 17 वर्ष तक देश सेवा देते हुए पारिवारिक दायित्वों के कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ले लिए। इसके बाद भी देश सेवा में अपना योगदान जारी रखने के साथ ही देश के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा विभाग का चुनाव किया। टीजीटी 2016 की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए मंगेश प्रजापति का चयन 8 नवंबर 2021 को सहायक अध्यापक पद पर हुआ।इन्होंने बाबा सत्यदेव जूनियर हाईस्कूल बनाखुर्द लहुरावन से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। वहीं हाईस्कूल विद्यावती इंटर कालेज शाहपुर सारैन व इंटर की शिक्षा उद्योग विद्यालय कोयलसा से प्राप्त किए। सेना से सम्बद्ध रहते हुए बीए व मैनजमेंट आफ फायर अफसर व सेफ्टी अफसर की शिक्षा ग्रहण की। वहीं स्वैच्...

बागेश्वर नगर में धूमधाम से मनाई गई बाबू बागेश्वर यादव की जयंती

Image
बाबू बागेश्वर ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के विरूद्ध मजबूत संघर्ष किया जो नींव उन्होने तैयार किया। उस पर वंचित समाज बाद में काफी मजबूत व सम्मानजनक स्थिति में आया-सुखनंदन राम आजमगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू बागेश्वर यादव जी की जयंती धूमधाम से बागेश्वर नगर में मनाई गई। सर्वप्रथम बाबूजी के चित्र के समक्ष के दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के लोगों ने शिरकत किया। साथ ही बाबू बागेश्वर जी के पौत्र प्रोफेसर अमित यादव, पौत्र वधू पिंकी यादव द्वारा दर्शनशास्त्र पर लिखित पुस्तक ‘सात्र का नैतिक दर्शन’ व ‘सैव धर्म एवं दर्शन’ का विमोचन मुख्य अतिथि एमएलसी लालबिहारी यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न चौहान व संचालन राजेश यादव एडवोकेट ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य लालबिहारी यादव ने अपने सम्बोधन में कहाकि बाबू बागेश्वर जीवन पर्यंत शोषितों एवं वंचितों के लिए लड़ते रहे और उन्हे संगठित करके उनके स्वाभिमान को जगाकर उन्हे समाज में उचित स्थान दिलाने का काम किए, इसलिए प्रत्येक वर्ष जयंती पर उन्हे याद किया जाता ह...

बीजेपी यूपी में सहयोगी दलों को करीब 12 से ज्‍यादा सीटें देने को तैयार नहीं

Image
लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे के मामले में बीजेपी के सहयोगी दल ही उसके लिए परेशानी बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी के सहयोगी ‘अपना दल’ और ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी)’ ने करीब 60 सीटों पर लड़ने की दावेदारी की है। ऐसे में माना जा जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में भी दिक्‍कतें हो सकती हैं। हालांकि, बिहार चुनाव में हार और वहां सहयोगी दलों का हाल देखने के बाद बीजेपी इस बार घटक दलों के लिहाज से कोई बड़ा रिस्‍क नहीं लेना चाह रही है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो इन वजहों से बीजेपी यूपी में सहयोगी दलों को करीब 12 से ज्‍यादा सीटें देने को तैयार नहीं है।           दरअसल, बिहार में सहयोगी दलों ने दबाव की स्‍ट्रैटजी और सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले के तहत बीजेपी से ज्‍यादा सीटें ले ली थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाले महागठबंधन के सामने उनका प्रदर्शन काम नहीं कर पाया और बीजेपी को हार झेलनी पड़ी। यूपी में बीजेपी के प्रमुख सहयोगी ‘अपना दल’ में इस वक्‍त मां और बेटी के बीच वर्चस्‍व की जंग छिड़ी  ...

जिला विद्यालय निरीक्षक से जब कोई बात की जा रही है तो धमकी भरी बातें कर रही है। कह रहे है कि शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में जो 1.20 करोड़ का गबन हुआ है उसमें मुकदमा पंजीकृत नहीं कराऊंगा-अबरार अहमद

Image
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की बैठक संगठन के जिला कार्यालय मुकेरीगंज पर जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र ने कहा कि जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के जो परीक्षाकेन्द्र बनाये गये उनको बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा बहुत ही बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होने कहाकि जिला मुख्यालय के चारों तरफ जो परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे उनकी परिधि में पड़ने वाले कुछ सवित्तीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया जो भ्रष्टाचार को पूरी तरह स्पष्ट कर रहा है। उन्होने कहाकि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा केन्द्र और चयन बोर्ड प्रयागराज के अधियाचन और आयोग से चयनित होकर आने वाले अध्यापकों के कार्य को देखने वाले कार्यालय के लिपिक और जिला विद्यालय निरीक्षक के संपत्ति की जाँच यदि सही ढं़ग से तीन पीढी पूर्व से की जाय तो भ्रष्टाचार की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होने शासन से मांग किया कि जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बन...

सीसीटीवी में कैद ई-रिक्शा चोर के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज होने पर बार फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई

Image
आजमगढ़। दो माह बाद भी सीसीटीवी में कैद ई-रिक्शा चोर के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज होने पर सोमवार को एक बार फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग किया।कस्बा मुबारकपुर के मुहल्ला पुरारानी निवासिनी फरजाना खातून पत्नी सलमान अहमद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उसका बीते 9 सितम्बर की रात घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी हो गया। ई-रिक्शा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अगले दिन घटना का एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। कार्यवाही न होने पर 21 सितम्बर को पीड़िता ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि मुबारकपुर पुलिस ने थाने पर बुलाया तो वहां पहले से ही सीसीटीवी कैमरे में कैद ई-रिक्शा चोर बैठा था। उसने पुलिस के सामने चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि ई-रिक्शा को बेच दिया है। महिला का आरोप है कि चोर ने ई-रिक्शा के एवज में एक लाख रूपया देने की बता कहीं थी लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले। सब कुछ पुलिस के संज्ञान में होने के बावजूद आ...