Posts

Showing posts from March 4, 2021

मिड डे मील खाने के बाद अचेत छात्रा की मौत

Image
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर में मिड डे मील खाने के बाद कक्षा एक की छात्रा अचेत हो गई। बाद में उसकी मौत होने पर विद्यालय परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जनता का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था।             बताते हैं कि गुंजन (6) पुत्री जीवन राम बुधवार को ड्रेस पहनकर विद्यालय पहुंची थी। एमडीएम में बनी खिचड़ी खाने के बाद वह अचेत हो गई। बच्चों ने पास में बैठे अध्यापक को बताया तो उसे इलाज के लिए ले जाने के बजाय परिवार की एक लड़की से उसे घर ले जाने को कहा। वह छात्रा को लेकर आगे बढ़ी ही थी, तब तक परिजन पहुंच गए। छात्रा को लेकर वे अचेत हाल में सीएचसी सहतवार पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर आक्रोशित परिजन रोते-बिलखते शव लेकर वापस विद्यालय पंहुचे और वहीं शव को रखकर विलाप करने लगे। यह सुन कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। अध्यापकों के फोन पर पहुंचे अधिकारी।

मऊ पुलिस अधीक्षक ने 164 पुलिस कर्मियों का किया तबादला

Image
मऊ। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बृहस्पतिवार को तीन थाना प्रभारियों सहित कई 164 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। दक्षिण टोला थानाध्यक्ष रहे परमानंद मिश्र को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया है जबकि उनकी जगह क्राइम ब्रांच से धीरेन्द्र कुमार चैधरी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। निरीक्षक समर बहादुर सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी साइबर सेल विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष दोहरीघाट बनाया गया है। जबकि वहां थानाध्यक्ष रहे सच्चिदानंद यादव को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत 18 उपनिरीक्षक बनाये गये तबादले किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 34 मुख्य आरक्षियों ,99 आरक्षियों छह महिला आरक्षियों एवं सात कम्प्यूटर आपरेटर को एक थाने से दूसरे थाने पर स्थानांतरित किया गया है।

मऊ बालिका गृह से फरार लड़किया वाराणसी से बरामद

Image
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भुजौटी स्थित बाल गृह (बालिका) से अज्ञात कारणों और तरीके से फरार हुई तीन किशोरियों को तो वाराणसी पुलिस ने दबोच लिया। लेकिन जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल गृह संचालक के विरुद्ध सरायलखंसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर ने बताया कि किशोरियों के भागने के बाद गठित तीन सदस्यीय टीम ने किशोरियों के भागने के पीछे संचालक की लापरवाही पाया है। साथ ही संचालक के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति की है। जिला मुख्यालय पर भुजौटी स्थित बाल गृह (बालिका) में रखी गई 28 किशोरियों में से तीन गृह से फरार हुई थीं। भागने वाली किशोरियों में दो मऊ तथा एक जौनपुर की थी। साथ ही सभी छह से आठ माह पूर्व बाल गृह में आई थी। तीनों बाल गृह से भाग कर वाराणसी पहुंच गईं। जहां तीनों प्रयागराज जाने की योजना बना रही थीं, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। सूत्रों के अनुसार बालिका गृह से तीनों किशोरियां भोर में निकली। हाइवे पर पहुंचकर वो सभी मुर्गासप्लाई करने वाले वाहन पर सवार होकर आजमगढ़ पहुंची। वहां से तीनों वाराणसी पहुंच गई। इधर किशोरियों के भागने से हड़कंप मच ग...

मऊ में 35 क्रय केंद्रों को हरी झंडी

Image
          मऊ । जनपद में शासन की तरफ से गेहूं खरीद के लिए 35 क्रय केंद्रों को हरी झंडी दे दी गई है। धान खरीद के बेहतर प्रगति के बाद जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल सहित विभागीय अफसरों ने कमर कस ली है। एक मार्च से आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में गेहूं किसान तत्काल आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों के गेहूं की खरीद की जाएगी। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार प्रति क्विटल 50 रुपये अधिक अन्नदाताओं को भुगतान किया जाएगा।                जनपद में धान की खरीद के लिए कुल 50 क्रय केंद्र बनाए गए थे। लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद बेहतर रही। मार्च के अंतिम सप्ताह तक फसल लगभग पक जाएगी। ऐसे में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। यह खरीद 15 जून तक चलेगी। अभी तक शासन की तरफ से लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। पिछले वर्ष गेहूं की खरीद 1925 रुपये प्रति क्विंटल थी। इस वर्ष 50 रुपये बढ़ाकर 1975 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके...

स्कूल बस पलटी, छह घायल

Image
               आजमगढ़ लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर नेवादा गांव के पास गुरुवार की शाम छात्रों को छोड़ने जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर लट गई। जिससे आधा दर्जन छात्रों को मामूली चोटे आई। गांव के लोगों ने बचाव किया। छात्रों को बस से बाहर निकाला। देवगांव कस्बा स्थित एक निजी विद्यालय की बस गुरुवार की शाम छुट्टी होने पर छात्रों को छोड़ने जा रही थी। नरायनपुर नेवादा गांव के पास रास्ता सकरा था। स्कूल बस अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में पलट गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बस से बच्चों को बाहर निकला। आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रों को छुट्टी दे दी गई।

कोरोना से दिल्ली की स्थिति धारावी जैसी हो गई-योगी आदित्यनाथ

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. ने अपने राज्य के हालात और बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। कोरोना प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिल रहा था. इसके अलावा समय रहते हमने सभी जरूरी कदम उठाए. इस वजह से हालात संभले हैं.सीएम योगी ने कहा कि हमारे प्रदेश की कुल आबादी 24 करोड़ है लेकिन आज अगर एक्टिव केस के मामले देखे जाएं तो वो दो हजार से कम हैं. यूपी की आबादी ब्राजील देश के बराबर है. वहां की आबादी 22 करोड़ है. लेकिन इतनी बड़ी आबादी वाले यूपी ने अच्छा काम किया. दिल्ली की कुल आबादी पौने दो करोड़ के करीब हैं. लेकिन वहां पर कोरोना केस तो ज्यादा हैं ही, मौतें भी यूपी से ज्यादा हुई हैं. दिल्ली में करीब ग्यारह हजार लोगों की मौतें हुई हैं. जबकि यूपी में करीब आठ हजार लोगों की जानें गई हैं. सीएम योगी ने कहा कि देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वाधिक खर्च दिल्ली राज्य पर होता है. दिल्ली और यूपी का कोविड प्रबंधन सबके सामने है. दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर गृह मं...