स्कूल बस पलटी, छह घायल
आजमगढ़ लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर नेवादा गांव के पास गुरुवार की शाम छात्रों को छोड़ने जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर लट गई। जिससे आधा दर्जन छात्रों को मामूली चोटे आई। गांव के लोगों ने बचाव किया। छात्रों को बस से बाहर निकाला। देवगांव कस्बा स्थित एक निजी विद्यालय की बस गुरुवार की शाम छुट्टी होने पर छात्रों को छोड़ने जा रही थी। नरायनपुर नेवादा गांव के पास रास्ता सकरा था। स्कूल बस अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में पलट गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बस से बच्चों को बाहर निकला। आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रों को छुट्टी दे दी गई।
Comments
Post a Comment