Posts

Showing posts from February 19, 2020

गोली चलाने वाले गिरफ्तार

Image
पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त  आजमगढ़ | पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त  आजमगढ़ । समय लगभग 5 बजे शाहगढ़ - मुबारकपुर मार्ग पर मुबारकपुर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी.  इसी बीच शाहगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये   उन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग निकले. पुलिस द्वारा उनका पीछा गया और बम्हौर गांव के पास बन रहे हाईवे के अंडर पास के पास मोटर साइकिल फिसल जाने से बदमाश गिर गए और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें मुबारकपुर थाने पर तैनात आरक्षी प्रमोद यादव घायल हो गया. पुलिस ने आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश सौरभ मालवीय पुत्र रमेश चंद्र मालवीय निवासी चौबेबारी थाना बिलरियागंज घायल हो गया जिसके ऊपर पूर्व से ही 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित है , तथा दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पूछने पर घायल बदमाश द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/2/2020 को ग्राहक सेवा केंद्र जमुड़ी थाना मुबारकपुर में हुईं डेढ़ लाख कि लूट उसके और उसके तीन अन्य साथियों द्वारा की गयीं थीं. मौके से बदमाश के...

लघु उद्योग ब्लैक पॉटरी व टेराकोटा के सामने मिट्टी का संकट

Image
मण्डलायुक्त को ज्ञापन देने के बाद प्रेस से रूबरू होते प्रयास संस्था के पदाधिकारी  vktex<+A futkekckn ds foÜo çfl) ijaijkxr y|q m|ksx CySd i‚Vjh o VsjkdksVk ds lkeus feêh dk ladV [kM+k gks x;k gSA dqEgkjksa us xzke iapk;r HkSjksiqj dyk esa feêh fudkyus ds fy, vkoafVr iks[kjh dk eRL; ikyu ds fy, iêk fd, tkus dk vkjksi yxk;k gSA fojksèk trkrs gq, lkseokj dks lkekftd laxBu ç;kl ds usr`Ro esa dqEgkjksa us eaMyk;qä ls eqykdkr dhA f'kdk;rh i= nsdj eRL; ikyu ds fy, gksus okys vkoaVu dks jksds tkus dh ekax fd;kA laxBu ds vè;{k j.kthr Çlg us dgkfd ,d ftyk] ,d mRikn ¼vksMhvksih½ ds rgr p;fur CySd ikVjh m|ksx dks c<+kus ds fy, ljdkj yxkrkj ç;kljr gSA tcfd iks[kjh dks eRL; ikyu ds fy, vkoaVu djus dk ç;kl fd;k tk jgk gSA feêh ds crZu ds fy, vfèkdka'k fpduh feêh blh iks[kjh ls fudkyh tkrh gS] tks ekrk 'khryk eafnj ,oa vkcknh ds djhc gSA dqEgkjksa dk dguk Fkk fd iks[kjh dk eRL; ikyu ds fy, vkoaVu gqvk Fkk rks ge yksx csjkstxkj gks tk,axsA D;ksafd iks[kjh ls feyus okyh feêh c...

सिर्फ तिजोरी वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा यह बजट-बृजपाल

Image
बृजपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष असंख्य समाज पार्टी  लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी ने बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर आड़े हाथ लेते हुये कहा कि योगी सरकार का बजट आम आदमी, किसान, बेरोजगार नौजवान, छोटे व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी। हताशा व निराशा लाने के सिवाय कुछ नहीं है। बजट में सपने तो बड़े-बड़े दिखाए गए। लेकिन उसे हकीकत में बदलने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है। बजट पूरी तरह निराशा-जनक और लक्ष्यविहीन है। देश का सबसे बड़ा वर्ग युवा, जिसे रोजगार की दरकार है। रोजगार कैसे मिलेगा इसके लिए बजट में सरकार ने न तो सरकारी क्षेत्र में और न ही गैर सरकारी संगठित व असंगठित क्षेत्र में कोई कार्य योजना प्रस्तुत की।          उन्होंने कहा कि इसके विपरीत रोजगार पाने की ट्रेनिंग देने की बात की गयी है। कृषि व किसानों को सरकार ने कुछ नहीं दिया। किसानों को सस्ती दरों पर खाद व बिजली देने का प्रावधान नहीं किया गया। गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी बजट में कोई उल्लेख नहीं। कुंभ में कैबिनेट बैठक करके गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा करने वाली सरकार ने अपने बजट में धन आवंटित करना तो दूर गंगा एक्स...

समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा-जिलाधिकारी

Image
तहसील दिवस पर मेंहनगर में जनता की  समस्याओं को सुनते जिलाधिकारी  आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।  जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अनारम्भ शौचालय, खाद्यान्न वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन वितरण व प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मिल व पेंशन आदि योजना की जॉच करें एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।           इस अवसर पर कुल 157 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 151 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाध...

सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित 6 अधिकारियों का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश

Image
      सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं को सुनती मण्डलायुक्त और डीआईजी             आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि प्रायः गांवों के छोटे-छोटे मामलों को लेकर आमजन को अनावश्यक रूप से तहसीलों और जिला मुख्यालयों तक भाग दौड़ करनी पड़ती है। उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व कर्मी ऐसे मामलों को मौके पर ही निस्तारित करना सुनिश्चित करें ताकि लोग अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी तथा डीआईजी सुबाष चन्द्र दूबे द्वारा मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आम जन से उनकी समस्याओं की सुनवाई दौरान कुल 180 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 101, पुलिस के 28, विकास के 20 तथा शेष अन्य विभागों से सम्न्धित थे। अधिकारीद्वय ने जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान कुल 19 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जिसमें राजस्व के 17 एवं पुलिस 2 प्रकरण सम्मिलित हैं। मण्डलायुक्त ने शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों को हस्तान्तरित करते हुए कुछ संवेदनशील मामलों में सायं तक का, कुल मामलों 2-3 द...

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने तहसील सदर में सुनी लोगों समस्यायें, मौके पर किया 19 मामलों का निस्तारण

Image
              आज़मगढ़ | मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि प्रायः गांवों के छोटे-छोटे मामलों को लेकर आमजन को अनावश्यक रूप से तहसीलों और जिला मुख्यालयों तक भाग दौड़ करनी पड़ती है। उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व कर्मी ऐसे मामलों को मौके पर ही निस्तारित करना सुनिश्चित करें ताकि लोग अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी तथा डीआईजी सुबाष चन्द्र दूबे द्वारा मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आम जन से उनकी समस्याओं की सुनवाई दौरान कुल 180 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 101, पुलिस के 28, विकास के 20 तथा शेष अन्य विभागों से सम्न्धित थे। अधिकारीद्वय ने जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान कुल 19 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जिसमें राजस्व के 17 एवं पुलिस 2 प्रकरण सम्मिलित हैं। मण्डलायुक्त ने शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों को हस्तान्तरित करते हुए कुछ संवेदनशील मामलों में सायं तक का, कुल मामलों 2-3 दिन का समय देते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रदत्त समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से...

मण्डलायुक्त की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शासन ने किया निलम्बित

Image
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी    आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा गत दिनों की गयी संस्तुति के आधार पर शासन ने तत्काल प्रभाव से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही शासन द्वारा सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) निर्देशित किया गया है कि जनपद आज़मगढ़ के कई अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों के चयन का अनुमोदन एवं कला वर्ग व भाषा अध्यापक पद पर 45 अध्यापकों तथा 20 सहायक अध्यापकों के चयन का अनुमोदन बिना शासनादेश एवं अभिलेखों के आलोक में परीक्षण किये ही गंभीर अनियमितता किये जाने तथा इसमें संलिप्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही पटल सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज, अजमतगढ़, रानी की सराय, पल्हनी, अतरौलिया, हरैया, जहानागंज, मुहम्मदाबाद गोहना, महराजगंज, पवई तथा फूलपुर के साथ ही सम्बन्धित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करायें। शासन द्वारा जारी निलम्बन आदेश में यह भी कहा गया है कि श्री पाण्डेय निलम्बन की अवधि में शिक...