सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित 6 अधिकारियों का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं को सुनती मण्डलायुक्त और डीआईजी |
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के समक्ष कुछ प्रकरण ऐसे भी आये जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि पत्थर नसब होने के बाद विपक्षियों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया। उन्होंने इस स्थिति पर काफी नाराजगी व्यक्त किया तथा एसडीएम, तहसीलदार के साथ सम्बन्धित कर्मचारियों को भी निर्देशित किया जहॉं ऐसे मामले संज्ञान में आये तुरन्त मौके पर जाकर उसको देखें यदि नसब पत्थर उखाड़कर फेंका गया हो तो सम्बन्धित के विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार वरासत के कई मामलों में अवगत कराया गया कि वरासत दर्ज करने में पात्र का नाम छूट गया है। इस पर भी मण्डलायुक्त ने पूरी सावधानी के साथ समय से वरासत दर्ज करने की हिदायत दी। अधिकांश शिकायतकर्ताओं जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जाने के कतिपय मामलों में मण्डलायुक्त ने राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर मामले का निराकरण करते हुए दो दिन के अन्दर अवगत कराये जाने निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीआईजी सुबाष चन्द्र दूबे ने पुलिस से सम्बन्घित मामलों की सुनवाई के दौरान दो मामलों को मौके पर सुलझाया, जबकि शेष मामलों के समयवद्ध निस्तारण का निर्देश देते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को हस्तान्तरित किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर रवीन्द्र सिंह, एसपी नगर इला मारनजी, संभागीय खाद्य नियन्त्रक राजेश कुमार, उपायुक्त खाद्य केपी मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह, उपायुक्त आबकारी एसपी चैधरी, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, तहसीलदार पवन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment