Posts

Showing posts with the label COVID-19

मण्डलायुक्त ने स्क्रीनिंग कैम्प, शेल्टर होम्स, कम्यूनिटी किचेन के सत्यापन हेतु मण्डलीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

Image
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में स्थापित अस्थायी स्क्रीनिंग कैम्पों, शेल्टर होम्स में क्वरंटाइन किये गये व्यक्तियों, तथा कम्यूनिटी किचेन के निरीक्षण एवं सत्यापन हेतु तीनों जनपदों में कुल 7 मण्डलीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ हेतु अधीक्षण अभियनता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मऊ हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग, उप महा निरीक्षक स्टाम्प रजिस्ट्रेशन एवं सहायक निबन्धक चिट्स फण्ड की तथा जनपद बलिया के लिए उप निदेशक, कृषि रक्षा, उप निदेशक, शोध एवं संयुक्त निबन्धक संयुक्त आयुक्त सहकारिता की ड्यूटी लगाई गयी है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के तीन आश्रय स्थल नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के शेल्टर होम जिसमें 34, नपा मुबारपुर के शेल्टर होम जिसमें 16 एवं नगर पंचायत मेंहनगर में 15 व्यक्तियों को क्वरंटाइन होना बताया गया है, जिसके सत्यापन हेतु अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने जनपद मऊ के सम्बन्ध में बताया कि लिटिल फ्लावर स्कूल सिकठिया में 138, फातिमा स्क...