संस्था ने कई सोई हुई संस्थाओं को जगाने का कार्य किया है-डीआईजी
आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आजमगढ़ स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित स्व. वसीम अहमद व स्व.योगेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार शाम को समापन हो गया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे द्वारा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार वितरित कर किया गया। इस तीन दिवसीय पूर्वांचल ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरूष सिंगल में मनीष सिंह ने अजय यादव को 22-20, 19-21, 21-18 से पराजित करके विजेता बने। वहीं पुरूष युगल में दीपक सिंह एवं पार्टनर की जोड़ी ने अजीत विश्वकर्मा व साहिल की जोड़ी 26-24, 22-20 से हराकर विजयी बने। पुरूष वेटेरन्स में शक्ति शर्मा व मुदित रूंगटा की जोड़ी ने सुभाष चन्द्र दूबे व रजनीश यादव की जोड़ी को 18-21, 21-15 एवं 21-15 से हराकर विजयी बने। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने एवं विकृतियों से दूर रहने का सबसे उपयुक्त माध्यम है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने क...