Posts

Showing posts from July 24, 2020

संजीत यादव अपहरण व हत्याकांड में डिप्टी एसपी सहित 10 पुलिस कर्मी निलंबित

Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी संजीत के परिजनों को पांच लाख की मदद         लखनऊ। कानपुर के बर्रा से लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण व हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर के एएसपी व सीओ सहित 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एडीजी बीपी जोगदंड को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद वह तुरंत कानपुर पहुंचे। मामले में एक आईपीएस अधिकारी (एएसपी), एक पीपीएस अधिकारी (सीओ), एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक और पांच सिपाही हैं जिन पर कार्रवाई की गई है। बताते चले कि कानपुर के बर्रा से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव (28) का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर  किया था। 26 जून को उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप संजीत के साथ सैंपल कलेक्शन का काम करता ...

26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा

Image
आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से  आज दिनांक 24 जुलाई 2020 रात्रि 8:00 बजे तक 26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मिर्जापुर आजमगढ़,  01 व्यक्ति भवानीपुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति बाजबहादुर सदर हर्रा की चुंगी, 01 व्यक्ति मुबारक पुर, 01 व्यक्ति पुलिस चौकी अंबारी पवई,  01 व्यक्ति तकिया,  01 व्यक्ति बासुपार बनकट सगड़ी, 03 व्यक्ति कटरा दल सिंगार, 01 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय,  03 व्यक्ति वार्ड नंबर-05 अतरौलिया, 01 व्यक्ति अंबरपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति वार्ड-10 मंगल बाजार फूलपुर, 01 व्यक्ति रामपुर नरसिंहपुर लालगंज, 03 एक व्यक्ति मिर्जापुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति असगरा मुस्तफाबाद मिर्जापुर, 01 व्यक्ति दोस्तपुर मिर्जापुर, 01 व्यक्ति एलवल सदर, 02  पटखौली पल्हनी एवं 01 व्यक्ति अनई जहानागंज आजमगढ़ के रहने वाले हैं।                  सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने क...

लम्बित शिकायतें व डिफाल्टर संदर्भ का त्वरित गति से निस्तारण कराये -जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल (मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आनलाइन संदर्भ, पीजी पोर्टल संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ) पर विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायतें व डिफाल्टर संदर्भ का त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।            जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायत व डिफाल्टर संदर्भ की समीक्षा में 671 लम्बित संदर्भ तथा 73 डिफाल्टर संदर्भ, इस प्रकार कुल 744 शिकायतें लम्बित/डिफाल्टर पायी गयी। 10 से ज्यादा लम्बित/डिफाल्टर संदर्भाें में जिला विद्यालय निरीक्षक के 12, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के 15, बाट-माप अधिकारी के 15, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के 15, सीएमओ के 21, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड के 36, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 64, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के 75, जिला पूर्ति अधिकारी के 113, पुलिस विभाग के 331 संदर्भ हैं।         जिलाधिकारी ने ...

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राहकों का रजिस्टर में विवरण दर्ज न करने वालें दुकानदारों का चालान

Image
         आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा नगर पंचायत मेंहनगर में टाउन एरिया के निकट वार्ड नं0-9 कन्टेनमेंट जोन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर का निरीक्षण किया गया।       कन्टेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान कन्टेनमेंट जोन के अन्दर बिना मास्क लगाये सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग भृगुनाथ प्रसाद मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जिनके द्वारा कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने एवं मास्क न लगाये जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा 500 रू0 का चालान काटा गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सहायक अध्यापक द्वारा कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने व कन्टेनमेंट जोन में मोटरसाइकिल चलाने पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।       इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन के बाहर रंगोली ड्रेसेज के मालिक मुकुन्द यादव से पूछताछ की गयी कि दुकानो पर आने वाले ग्राहकों का नाम, पता व मो0नं0 दर्ज हो रहा है कि नही। जिसमें...

पिता पर पुत्र के हत्या का आरोप, आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में

Image
             आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार गद्दीपुर गांव निवासी विशाल उर्फ नाटे यादव (19) गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया और परिवार के लोगों को अपशब्द कहने लगा। पिता हवलदार यादव ने जब प्रतिरोध किया तो वह उनसे झगड़ा करने लगा। पिता से उसकी हाथापाई के दौरान लाठी-डंडा से मारपीट हुई। मारपीट होते देख विशाल के चाचा केदारनाथ यादव ने पहुंचकर बीच- बचाव किया। मारपीट में विशाल को चोट लगी लेकिन रात में वह सो गया। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की भोर में लगभग चार बजे विशाल की मौत हो गई। परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को गांव स्थित मंगई नदी तट पर दाह संस्कार के लिए लेकर पहुंच गए। इस बीच किसी ने पिता द्वारा विशाल की लाठी से पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची...

गम्भीरपुर थाने का अपहृता के साथ फरार अभियुक्त गिरफ्तार अपहृता बरामद

Image
                आजमगढ़।  दिनांक 23.07.2020 को श्री विनोद कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम मईखरगपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़  ने थाना गम्भीरपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2020 को  मेरी लड़की को मेरे ही गांव के अंकुर पुत्र राजू, बहला-फुसला कर कही भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 118/20 धारा 363,366 पंजीकृत किया गया व विवेचना प्रचलित किया गया ।               पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी विषयक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.20 को उ0नि0 श्रीविजय प्रकाश मौर्य चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार  द्वारा मुखबिर की सूचना पर  मु0अ0सं0-118/20 धारा 363,366 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त अंकुर पुत्र राजीव ग्राम मई खरगपुर था...

दीदारगंज पुलिस द्वारा 35 शीशी अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
           आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वान्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-24.07.2020 को उ0नि0 अवधेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह, उ0नि0  जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा अभियुक्त अजय राजभर पुत्र मुन्जल राजभर सा0 सुरहन तिरगितपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को 35 शीशी अवैध शराब के साथ समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।                अभियुक्त  अजय राजभर पुत्र मुन्जल राजभर सा0 सुरहन तिरगितपुर  थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ पूछताछ पर अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया कि इसी से अपने परिवार का खर्चा चलाता हूँ  शराब कहा से मिलती है पूछने पर बताया कि आस पास की दुकान से थोडी थोडी मात्रा मे खरीदता हूँ व गाव मे घूम घूम कर बेचता हूँ  अब भविष्य मे किसी भी प्रकार की ऐसी गलती नही करूगा ।

थाना रानी की सराय के मोतीगंज बाजार में फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। दिनाकं 22.07.2020 को श्री सत्यदेव यादव पुत्र श्री रामबचन यादव निवासी ग्राम चड़ई थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना रानी की सराय पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 22.07.2020 को मोतीगंज बाजार में उसके विपक्षी आये और पुराने विवाद में अचानक लाठी-डण्डा से मुझे तथा मेरे गांव के कई लोगो को मारने पीटने लगे विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली भी चलाये जो संजय यादव को लगी । जिसके सम्बनध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/20 धारा 147/148/149/307/323/504/506/427 भादवि पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।            पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह जनपद आजमगढ़ द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एव वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय  व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में आज दिनांक 24.07.2020 को  प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय श्री रामायण सिंह के न...

मकान गिरने से दो परिवारों का हजारों रुपए की गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट

Image
        आजमगढ़।  मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फूलपुर ब्लाक के हारुनपुर गांव में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से खपरैल कच्चा मकान गिरने से दो परिवारों का हजारों रुपए की गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट हो गई। गनीमत रही कि घटना के दौरान परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था।            हारूनपुर गांव निवासी पारस मौर्या व शिवपूजन मौर्य का कच्चा मकान लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण शुक्रवार करीब साढ़े आठ बजे अचानक भर भराकर ढह गया। इससे मकान में रखा दो कुंतल गेहूं, डेढ़ कुंतल चावल, बिस्तर, बेड, बर्तन, कपड़ा, चारपाई सहित अन्य गृहस्थी का सामान मलबे में दब कर नष्ट हो गया। इससे मलबे में दबकर उनका भी हजारों रुपए का गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।

भटकी हुई गाय का बध करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                       आजमगढ़।  रामआसरे यादव पुत्र  हरिश्चन्द्र यादव ग्राम गजहडा (चिकनपुरा ) मुबारकपुर की गाय  खुलकर कही चली जिसे अज्ञात लोगो द्वारा बध कर दिया गया । जिसके कुछ अवशेष दिनांक 8.5.2020 को देवली खालसा गाँव के कुंए मे मिला  । जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 80/20 धारा 3,5,8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । विवेचना से सेहदी पुत्र जुम्मन निवासी देवली खालसा थाना मुबारकपु आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया । जो काफी दिनो से फरार चल रहा था ।         पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह  द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में आज दिनांक 24.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर श्री अखिलेश कुमार मिश्रा  के  नेतृत्व मे उ.नि. श्री राकेश कुमार शुक्ला  मय हमराहियान द्वारा मु0अ0सं0 80/20 धारा 3,5,8 गोवध निवारण अधिनियम...

कन्टेनमेंट जोन में जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी

Image
         आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।        जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉक 23 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मोहल्ला नूरपुर बुतात, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 2-राजस्व ग्राम जोरईनामी, तहसील सदर, 3-राजस्व ग्राम पठखौली, तहसील सदर, 4-राजस्व ग्राम बेलईसा, तहसील सदर, 5-मोहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-राजस्व ग्राम बूढ़नपुर, तहसील बूढ़नपुर, 7-राजस्व ग्राम उबारपुर लखमीपुर, तहसील लालगंज में एक-एक व्यक्ति तथा 8-राजस्व ग्राम दोस्तपुर, तहसील निजामाबाद में 02 व्यक्ति एवं 9-राजस्व ग्राम धोरठ, तहसील सदर में तीन व्यक्तियों तथा 10-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर खास, तहसील सगड़ी में चार व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित हो...

मणिमंजरी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक उठेगी आवाज - अजय कुमार

Image
कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय आजमगढ़ जनपद  के  महासचिव  मनोनित               आजमगढ़। बलिया के मनियर नगर पंचायत की ईओ मणिमंजरी राय की मौत के बाद गुरुवार को दोपहर बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उनके पैतृक गांव कनुआन पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। मणिमंजरी के पिता व परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए भरोसा दिया कि वह और उनकी पार्टी पूरी तरह शोकसंतृप्त परिवार के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने में सड़क से सदन तक आवाज उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य व केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक पीसीएस अधिकारी की हत्या को इतने हल्के में लेना निश्चित रूप से सरकार पर सवाल खड़े करती है। यह उसके अपराधियों के प्रति नरमी का स्पष्ट प्रमाण है। कहा कि मणिमंजरी के अन्तिम संस्कार के समय किसी अधिकारी का उपस्थित न होना घटना के प्रति जिला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज समाप्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा पत्रकार कोई भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध...

दवा के अभाव में किसी भी का भी इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए-मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

Image
            आजमगढ़। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के टीम 11 से जुड़े अधिकारियों के समीक्षा बैठक से यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को कोरोना जैसी गम्भीर महामारी से बचाने के लिये भारी रूप से चिन्तित हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैलती जा रही है। अब एक साथ दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अनलॉक-2 की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में टीम-11 से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग धैर्य तथा सावधानी से करें। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कहीं पर भी दवा के अभाव में किसी का इलाज रुकना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दवा के अभाव में किसी भी रोगी का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए। सभी अस्पतालों में दवाओं का अतिरिक्त स्टॉक रखा जाए। अगर ऐसा होता है तो वहां सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करें। उन्होंने चिकित्सीय व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के भी...