पिता पर पुत्र के हत्या का आरोप, आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में
आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गद्दीपुर गांव निवासी विशाल उर्फ नाटे यादव (19) गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया और परिवार के लोगों को अपशब्द कहने लगा। पिता हवलदार यादव ने जब प्रतिरोध किया तो वह उनसे झगड़ा करने लगा। पिता से उसकी हाथापाई के दौरान लाठी-डंडा से मारपीट हुई। मारपीट होते देख विशाल के चाचा केदारनाथ यादव ने पहुंचकर बीच- बचाव किया। मारपीट में विशाल को चोट लगी लेकिन रात में वह सो गया। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की भोर में लगभग चार बजे विशाल की मौत हो गई। परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को गांव स्थित मंगई नदी तट पर दाह संस्कार के लिए लेकर पहुंच गए। इस बीच किसी ने पिता द्वारा विशाल की लाठी से पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता पर रखने से पूर्व शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेंहनगर इंस्पेक्टर दुजेंद्र सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Comments
Post a Comment