Posts

Showing posts from August 31, 2020

BSL-2 लैब का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Image
                 आजमगढ़  l   राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के माइक्रोलॉजी विभाग में BSL-2 लैब का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गयाl इसी के साथ ही प्रदेश के 10 राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया l                    इस लैब के खुल जाने से प्रतिदिन 150 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी तथा सैंपल से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगाl मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक टीम की तैनाती की गई है, जिसके नोडल ऑफिसर विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ0 प्रतीक्षा श्रीवास्तव, लैब इंचार्ज आतोष त्रिपाठी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ0 दिलशाद, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 तनु विस्ट, डॉ0 ममता सिंह, डॉ0 राहुल शुक्ला, डॉक्टर फरहत फातिमा एवं 10 लैब टेक्नीशियन हैl  इस अवसर पर मा0मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी लैब पूरी पारदर्शिता एवं क्षमता के साथ कार्य करें एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराएं औ...

कप्तानगंज पुलिस द्वारा तमंचा कारतूस व मोटरसाईकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा  वांछित/वारण्टी/अवैध असलहा/बलात्कार/पोक्सो आदि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरादमगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विवरण-           आजमगढ़ दिनांक.30.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री आनन्द कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर महराजगंज रोड़ पर तेरही मोड़ से चार व्यक्तियों , किशन राय पुत्र रामप्रसाद राय ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ , जशवन्त यादव पुत्र जगदम्बा यादव ग्राम बालेपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ए , संदीप रावत पुत्र सुरेश ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ए सुशील पासवान पुत्र मेरू पासवान ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को समय दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूसए एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर न्च् 50 फ 1879 के साथ 06ण्10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर चार...