BSL-2 लैब का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

   
          आजमगढ़ l  राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के माइक्रोलॉजी विभाग में BSL-2 लैब का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गयाl इसी के साथ ही प्रदेश के 10 राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया l        
         इस लैब के खुल जाने से प्रतिदिन 150 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी तथा सैंपल से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगाl मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक टीम की तैनाती की गई है, जिसके नोडल ऑफिसर विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ0 प्रतीक्षा श्रीवास्तव, लैब इंचार्ज आतोष त्रिपाठी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ0 दिलशाद, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 तनु विस्ट, डॉ0 ममता सिंह, डॉ0 राहुल शुक्ला, डॉक्टर फरहत फातिमा एवं 10 लैब टेक्नीशियन हैl
 इस अवसर पर मा0मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी लैब पूरी पारदर्शिता एवं क्षमता के साथ कार्य करें एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराएं और इस कार्य मे लगे लोगों का प्रशिक्षण करेंl 
         इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के लोगों को बधाई दीl
 इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आरपी वर्मा, सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा उपस्थित रहेl


कोरोना संक्रमण की जांच हेतु 10 स्टैटिक बूथ स्थापित किये गये-जिलाधिकारी 




25 वार्डों में 75 टीमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु लगाई गई हैं -जिलाधिकारी

आजमगढ़ । नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु 10 स्टैटिक बूथ स्थापित किये गये हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा आज बदरका क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार पर स्टैटिक बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस स्टैटिक बूथ पर एण्टीजन किट एवं आरटी पीसीआर की जांच प्रतिदिन किया गया जायेगा। 
                इन सभी 10 बूथों पर कोई भी व्यक्ति जिसको कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं तो वह अपनी जांच नरौली सोनकर बस्ती, कांशीराम आवास कुष्ठ कालोनी डाॅ0 एलजे यादव की गली, कांशीराम आवास आरटीओ के पीछे, कोर्ट मुहल्ला जालन्धरी क्षेत्र, चैके बेस्ली स्कूल, बदरका क्षेत्र दलसिंगार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिधारी हाइडिल के पीछे, कांशीराम आवास रैदोपुर पुरानी जेल के पीछे, रेलवे स्टेशन आजमगढ़ तथा कालीनगंज क्षेत्र शनि मन्दिर पर 10ः00 बजे से 4ः00 बजे के बीच करा सकता है। 
        ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर (आईएएस) गौरव कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में 75 टीमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। 
इस अवसर पर ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर (आईएएस) गौरव कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न


आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे हैं, उस व्यक्ति का कन्टैक्ट ट्रेसिंग करायें तथा जो व्यक्ति कन्टैक्ट ट्रेसिंग मे आ रहे है, उनकी जांच शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट से हो रहा है, उनकी जांच रिपोर्ट को एमओआईसी के माध्यम से प्रतिदिन पोर्टल पर शत प्रतिशत फीड कराने के लिये जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए। 
        जिलाधिकारी ने कहा कि जो कंप्यूटर ऑपरेटर एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट को समय से पोर्टल पर अपलोड नही किये हैं, उनका एक दिन का मानदेय रोकना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, उसकी मानिटरिंग प्रतिदिन की जाए और कन्टेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति ना घूमे। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा, एसीएमओ डॉ संजय, डिप्टी सीएमओ डॉ एके राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर (आईएएस) गौरव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 1 अप्रैल से 2020-21 तक


आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2019 से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिन दिव्यांगजनों की शादी हुई हो, ऐसे दिव्यांग सम्पत्ति दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आवेदन बेवसाइट htt // divyanjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर समस्त संलग्कों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, आजमगढ़ को उपलब्ध करा सकते हैं। आवेदन हेतु दम्पत्ति का संयुक्त फोटो एवं वर का जनपद आजमगढ़ का निवासी होना। विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र ( विवाह पंजीकरण अधिकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आजमगढ़) http // igrsup.gov.in, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या अधिक होना अनिवार्य है। आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता न हो), (तहसीलदार द्वारा), राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त रूप से पति-पत्नी का खाता पास बुक की छाया प्रति, युवक व युवती के आधार कार्ड की छाया प्रति, शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (प्रमाण पत्र संलग्न करें)। दिव्यंगजनों का विवाह गत वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल से वर्तमान वित्तीय वर्ष तक। 
उपरोक्तानुसार दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की लक्ष्य पूर्ति हेतु फील्ड स्तरीय कर्मचारियो के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित कर कृत कार्यवाही से यथाशीघ्र अवगत करायें। जिससे दिव्यांगजनों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या