देवगाँव पुलिस द्वारा विगत दिनो हुई 2 लाख की लूट में लूटे गये रूपये व घटना में प्रयुक्त तमंचा अभियुक्तो की निशादेही पर बरामद
आजमगढ़। दिनांक 28.05.2020 को श्री अच्छेलाल चौहान पुत्र स्व0 सीतारा चौहान निवासी ग्राम चकमुजनी थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 28.05.2020 को एसबीआई बैक शाखा लालगंज से पैसा निकाल कर मै , मेरा भाई कमलेश और मेरी मां चमेली आटो से अपने घर के लिए आ रहे थे घर पर उतरते ही बैंक से रैकी कर रहे एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियो द्वारा झोला में रखा 2 लाख रूपया छीन कर भागने लगे तथा विरोध करने पर फायर करते हुए भाग गये ।इस सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 99/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणा सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण एव गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी देवगांव , स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम निर्देशित किया गया । दौरान विवेचना बैंक एवं अन्य सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यो से अभियुकतगण 1-राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव नि. करियागोपालपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ 2- संजय यादव पुत्र दशरथ यादव नि. मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 3- मह...