Posts

Showing posts from July 19, 2020

देवगाँव पुलिस द्वारा विगत दिनो हुई 2 लाख की लूट में लूटे गये रूपये व घटना में प्रयुक्त तमंचा अभियुक्तो की निशादेही पर बरामद

Image
      आजमगढ़।  दिनांक 28.05.2020 को श्री अच्छेलाल चौहान पुत्र स्व0 सीतारा चौहान निवासी ग्राम चकमुजनी थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 28.05.2020 को एसबीआई बैक शाखा लालगंज से पैसा निकाल कर मै , मेरा भाई कमलेश और मेरी मां चमेली आटो से अपने घर के लिए आ रहे थे घर पर उतरते ही बैंक से रैकी कर रहे एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियो द्वारा झोला में रखा 2 लाख रूपया छीन कर भागने लगे तथा विरोध करने पर फायर करते हुए भाग गये ।इस सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 99/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई ।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणा सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण एव गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी देवगांव , स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम निर्देशित किया गया । दौरान विवेचना बैंक एवं अन्य सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यो से अभियुकतगण 1-राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव नि. करियागोपालपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ 2- संजय यादव पुत्र दशरथ यादव नि. मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 3- मह...

थाना रानी की सराय में पुलिस बल पर हमला करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़। दिनाकं 17.07.2020 को समय 21.30 बजे ग्राम आंवक में दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर थाना रानी की सराय का पुलिस बल प्रस्थान कर मौके पर गया था । शान्ति व्यवस्था बनाने के दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया ।  जिसमें प्र0नि0 थाना रानी की सराय सहित कई पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हुए थे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 88/20 धारा 147/148/ 149/307/323/332/353/504/506/427/188 भादवि0 व 3 महा0 अधि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी । अभियुक्तगण पुलिस बल पर हमला कर मौके से फरार हो गए थे ।           पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ  के निर्देशन में  विवेचक उ0नि0 श्री अनुपम जायसवाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक...

थाना- जीयनपुर 1 वांछित गिरफ्तार

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में दिनांक 17.07.2020 को उ0नि0 अमरनाथ यादव मय हमराह हे0कां0 दिनेश यादव द्वारा मु0अ0सं0-90/2020 धारा 3/7 EC एक्ट थाना जीयनपुर जनपद से सम्बन्धित अभियुक्त हरिश राम पुत्र बाबूलाल निवासी सवरूपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को समय 20.00 बजे तहसील सगडी प्राथमिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

थाना -जीयनपुर का दहेज हत्या का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ़।   दिनांक 16.12.2019 को श्री फूलबदन यादव पुत्र अनमोल यादव निवासी ग्राम पतिलागौशपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी पुत्री सन्तिमा की शादी जीयनपुर स्थित ग्राम गांगेपुर बर्जला के यशवन्त यादव पुत्र स्व0 रमायन यादव के साथ दिनांक 25.05.2015 में हुई थी । प्रार्थी द्वारा दहेज में एक लाख रूपये एव मोटरसाईकिल देने के बाद भी 1. य़शवन्त यादव (पति) पुत्र स्व0 रमायन यादव 2. बलवंत यादव (देवर) 3. श्रीमति सविता (सास) 4. प्रमिला(लड़के की बुआ) निवासीगण ग्राम गांगेपुर बर्जला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा बार बार प्रताडित करते हुए दिनांक 01.04.2019 की रात्रि में जलाकर मार डाले । इस सूचना पर थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0- 266/2019 धारा 498ए/304B/201 IPC व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था ।            पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ...