थाना रानी की सराय में पुलिस बल पर हमला करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनाकं 17.07.2020 को समय 21.30 बजे ग्राम आंवक में दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर थाना रानी की सराय का पुलिस बल प्रस्थान कर मौके पर गया था । शान्ति व्यवस्था बनाने के दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया । जिसमें प्र0नि0 थाना रानी की सराय सहित कई पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हुए थे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 88/20 धारा 147/148/ 149/307/323/332/353/504/506/427/188 भादवि0 व 3 महा0 अधि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी । अभियुक्तगण पुलिस बल पर हमला कर मौके से फरार हो गए थे ।
पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में विवेचक उ0नि0 श्री अनुपम जायसवाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.07.2020 को खालिसपुर से समय 08.55 बजे अभियोग के वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.कविन्द्र राजभर पुत्र स्व0 जीता राजभर सा0 आंवक थाना रानी की सराय आजमगढ़ । 2.रामबचन राजभर पुत्र स्व0 पंचम राजभर सा0 आंवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ । 3.संजय राजभर पुत्र श्रवण राजभर सा0 आंवक थाना रानी की सराय आजमगढ़ । 4. मुकुन्दचन्द्र राजभर पुत्र स्व0 दलसिंगार सा0 आंवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हे आवश्यक पुछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायलय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment