Posts

Showing posts from April 16, 2021

ट्रक ड्राईवर से पैसा छिनने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
आजमगढ़।  अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक आज 16.04.2021 को उ0नि0 लाल बहादुर विन्द प्रभारी चौकी – बूढ़नपुर थाना अतरौलिया मय हमराह का0 कौस्तुभ कुमार व का0 हरिभान सिंह के चौकी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व चेकिंग अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति हेतु बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि समय करीब 08.10 बजे कप्तानगंज की तरफ से एक सफेद रंग ECO SPORT कार आती हुई दिखाई पड़ी कि चेकिग हेतु हाथ दिखाकर रूकने हेतु इशारा किया गया तो चालक कार को बिना रोके आगे बड़ा कर दाहिनी तरफ अतरैठ की रोड पर बढ़ा दिया कि सन्देह होने पर कार का नम्बर देखा गया तो कार पर UP78EP7858 अंकित है। जो मु0अ0सं0- 62/21 धारा 384/392/323 भादवि की घटना मे प्रयुक्त वाहन का नम्बर है। सन्देह होने पर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल से भागे हुए कार का पीछा किया गया तो लगभग दो किला मीटर जाते-जाते शेरवां नदी पुलिया के पास ओवरटेक करके रोक लिया...

डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा मास्क का वितरण किया गया

Image
  आजमगढ़ । आज दिनांक 16.04.2021 को डी0आई0जी0  परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत नरौली तिराहा पर मास्क का वितरण किया गया तथा मास्क वितरण के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी के साथ नरौली चौराहे, नरौली पुल होते हुए थाना कोतवाली तक फुट पेट्रोलिंग की गयी। फुट पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों को चेक करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रति सजग रहते हुए अनिवार्य रुप से मास्क का प्रयोग करने की नसीहत दी गयी। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र महोदय द्वारा थाना कोतवाली पहुँचकर थाने का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क के बारे मे गहनता से पूछताछ कर अभिलेखो को चेक किया गया तथा कार्यालय अभिलेख, बैरक तथा थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर पंचायत चुनाव 2021 एवं कोविड-19 के सम्बंध में सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।