Posts

Showing posts from April 26, 2020

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रविवार को भी कैंप लगाकर जनता को सेवा का लाभ प्रदान करेगा-योगेंद्र मौर्य

Image
आजमगढ़ । भारतीय  डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से गांव - गांव में कैंप लगाकर लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा सहायता के रूप में दी जा रही धनराशि का भुगतान कर रहा है। जनता को उनके किसी भी बैंक खाते में स्थित धनराशि का भुगतान उनके गांव में जाकर घर पर ही किया जा रहा है। प्रवर डाक अधीक्षक आजमगढ़ योगेंद्र मौर्य ने बताया कि डाक विभाग द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में यदि किसी ग्राहक का  खाता है तो आधार नंबर का इस्तेमाल कर देश के किसी भी बैंक में स्थित  खाते की धनराशि घर बैठे उस क्षेत्र के डाकघर के माध्यम से निकाल सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग गांव में स्थित शाखा डाकघर से भुगतान घर बैठे प्राप्त कर रहे हैं। आधार नंबर के आधार पर दिनांक 16-04-2020 से 24-04-2020 तक  कुल 12140 लोगों को कुल दो करोड़ उन्नीस लाख से अधिक धनराशि  का भुगतान आजमगढ़ में हो चुका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रविवार को भी कैंप लगाकर जनता को सेवा का लाभ प्रदान करेगा। इसके लिए ग्राहकों से अपील है कि वे कोरोना से संबंधित दिशा निर्देश के अनुसार मास्क पहन कर शाखा पोस्ट मास्टर/पोस्...

सनातन वैदिक परंपरा को जीवंत कर कोरोना जैसी महामारी को भगाया जा सकता है-बृजेश दूबे

Image
        आजमगढ़। भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। इस दौरान लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंगट का भी पूरा ध्यान रखा गया। यह आयोजन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे के आवास पर भगवान परशुराम को याद कर अपने परिवार के साथ उनकी जयंती मनाई। भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश दूबे ने कहा भगवान परशुराम शिव के अनन्य भक्त थे। और उन्हें शिव जी से एक फरसा (कुल्हाड़ी रुपी हथियार) वरदान के रूप में प्राप्त था, जिससे कारण उनका नाम परशुराम पड़ा, भगवान परशुराम (चिरंजीव) को विष्णु जी का छठा अवतार माना जाता हैे, परशुराम का सम्बन्ध त्रेता युग से है। जब परशुराम जी को भगवान शिव से परशु प्राप्त होने के बाद पृथ्वीलोक पर किसी भी व्यक्ति को उन्हें हराना असंभव हो गया था। उन्होंनें कहा कि भगवान परशुराम ने सहस्रबाहु जैसे ताकतवर शत्रु को आसानी से पराजित कर दिया था। उन्होंने कई बार धरती को क्षत्रिय विहीन भी किया था। राम सीता के विवाह स्वयंवर में शिवजी का धनुष टू...