इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रविवार को भी कैंप लगाकर जनता को सेवा का लाभ प्रदान करेगा-योगेंद्र मौर्य

आजमगढ़ । भारतीय  डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से गांव - गांव में कैंप लगाकर लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा सहायता के रूप में दी जा रही धनराशि का भुगतान कर रहा है। जनता को उनके किसी भी बैंक खाते में स्थित धनराशि का भुगतान उनके गांव में जाकर घर पर ही किया जा रहा है। प्रवर डाक अधीक्षक आजमगढ़ योगेंद्र मौर्य ने बताया कि डाक विभाग द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में यदि किसी ग्राहक का  खाता है तो आधार नंबर का इस्तेमाल कर देश के किसी भी बैंक में स्थित  खाते की धनराशि घर बैठे उस क्षेत्र के डाकघर के माध्यम से निकाल सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग गांव में स्थित शाखा डाकघर से भुगतान घर बैठे प्राप्त कर रहे हैं। आधार नंबर के आधार पर दिनांक 16-04-2020 से 24-04-2020 तक  कुल 12140 लोगों को कुल दो करोड़ उन्नीस लाख से अधिक धनराशि  का भुगतान आजमगढ़ में हो चुका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रविवार को भी कैंप लगाकर जनता को सेवा का लाभ प्रदान करेगा। इसके लिए ग्राहकों से अपील है कि वे कोरोना से संबंधित दिशा निर्देश के अनुसार मास्क पहन कर शाखा पोस्ट मास्टर/पोस्टमैन से  संपर्क कर वांछित धनराशि का भुगतान प्राप्त करें। इस सेवा के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक वाइज निम्न डाक निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या