Posts

Showing posts from August 5, 2020

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-20-22 का आयोजन जनपद में दिनांक 9 अगस्त को -जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
                   आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 का आयोजन जनपद में दिनांक 09 अगस्त 2020 (रविवार) को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक जनपद में निर्धारित 64 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है।                     उक्त निर्धारित 64 परीक्षा केन्द्रों पर 19540 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होने बताया कि शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। निजी विद्यालयों को शासन के निर्देश के क्रम में परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया है।            दिनांक 07 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 के सकुशल सम्पादन हेतु अपरान्ह 12ः00 बजे नेहरू हाल के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।           उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र संख्या 1841, महत्त रम्मनदास र...

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया बाढ़़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा तहसील सगड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अन्तर्गत नौबरार देवारा किता फस्र्ट, औघड़गंज, चिकनहवा ढ़ाला, शिवपुर, कुढ़ही, हैदराबाद, चक्की हाजीपुर, महुला बाढ़ चैकी एवं वितरित किये जा रहे किरोसीन तेल व राहत सामग्री का निरीक्षण किया गया।      जिलाधिकारी द्वारा उक्त बाढ़ चैकियों पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण कि लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि जिन-जिन ग्रामों में नाव लगायी गयी है, उन ग्रामों में कब-कब नाविकों द्वारा जाया गया है, उसका प्रतिदिन का विवरण दर्ज करायें। जिलाधिकारी द्वारा नौबरार देवारा किता फस्र्ट के निरीक्षण में ग्राम जोगी प्रधान का पुरवा में 35 घर जल मग्न पाये गये। जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिये कि औघड़गंज आश्रय स्थल पर ग्रामीणों को नावों के द्वारा लायें। उन्होने बताया कि नौबरार देवारा किता फस्र्ट में 14 पुरवे हैं, जिसमें 07 नाव ल...

कृपाशंकर यादव के असामायिक निधन से आजमगढ़ की राजनीति का एक शानदार अध्याय समाप्त - रीता मौर्या

Image
                         आजमगढ़। जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का सर्प दंश से असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्या ने कहा कि जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव के असमायिक निधन पर आजमगढ़ की राजनीति का एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है। आजमगढ़ के एक ओजस्वी नेता के असामायिक निधन पर आजमगढ़ के कांग्रेसजन दुखी हैं और शोक व्यक्त करते है, जिसने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों का जीवन बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होने कहा कि जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव  जी अपने किस्म के मिलनसार तथा जनता के दुख दर्द में शामिल होने वाले एक नेता रहे हैं जिसने हजारों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी।        जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव एक प्रबुद्ध वक्ता और उत्कृष्ट नेता थे उन्होंने हमेशा प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और हितों के मामलों के बारे में उन्होंने कभी क...

जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का सर्प दंश से असामयिक निधन पर शोक संवेदनाओ का सिलसिला जारी

Image
                         आजमगढ़ । जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का सर्प दंश से असामयिक निधन होने पर शोक संवेदनाओ का सिलसिला जारी ।            बताते चले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर जंगल में आग की तरह जिले के राजनीतिक वर्ग में फैल गई और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता कृपाशंकर यादव के सुरसी स्थित आवास पर पहुंच गए गत शुक्रवार को ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कृपा शंकर यादव ने पार्टी की नीतियों पर मंच पर जोशीला भाषण भी दिया था और अचानक रात में अपने घर पहुंच कर जब वह कपड़े उतार रहे थे उसी बीच उनके आवास में घुसे एक सर्प ने डस लिया जिससे कृपा शंकर यादव अचेत हो गए । हालांकि आनन-फानन में उनके परिवार के लोगों ने उन्हें शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी । स्वर्गीय कृपा शंकर यादव का अंतिम संस्कार दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर किया गया। उनकी की खबर सुनने के बाद बाद भी सपा, बसपा तथा भाजपा के नेताओं द्वारा शोक सं...

बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके शासनकाल में गरीबों को मिली है राहत-धीरज उर्फ मिन्टू

Image
          आजमगढ़़। बसपा के जिला संगठन मंत्री तथा हरबंशपुर के सभासद धीरज उर्फ मिन्टू ने ‘लास्ट टाक’ को एक औपचारिक मुलाकात में बताया कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके शासनकाल में कभी दंगा नहीं हुआ, कभी किसी को सताया नहीं गया। अब भी लगातार बसपा गरीब, निर्धन, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहती हैं। उ्र्होने कहा कि सपा, भाजपा के शासनकाल में अनेक लोगों के घर उजाड़े गए हैं लेकिन, हमारी सरकार जब भी बनती है वह किसी का  घर उजाड़ती नही बसाती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सत्ता में रहते हमेशा गरीबों के लिए अच्छे काम किए हैं। गरीबों के लिए आवास बनवाए और उनके लिए बहुत सी योजनाएं बनवाईं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिये सरकार को कड़ें फैसले लेना चाहिए।            उन्होंने  कहा कि उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने जिलों में अपने कैडर और सेक्टर प्रभारियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुर...

फर्जी वन दरोगा बताकर पेड़ कटवाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ   । दिनांक 31.07.2020 को श्री अरविन्द कुमार यादव (क्षेत्रिय वन अधीकारी) लालगंज जनपद आजमगढ ने थाना बरदह पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को सामाजिक वानिकी वन विभाग आजमगढ के रेंज लालगंज अन्तर्गत देवगांव ज्यूली मार्ग पर निकट गोड़हरा बाजार से शीशम का एक पेड़ अवैध रूप से कटवा कर गायब कर दिया गया है । जिस व्यक्ति द्वारा पेड़ कटवाया गया है वह व्यक्ति अपने को वन विभाग का दरोगा बताकर पेड़ कटवा लिया है । सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-185/2020 धारा 420 भादवि व 33/51/69 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना में साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त अजब सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम अढौली थाना उझानी जनपद बदायूँ का नाम प्रकाश में आय़ा ।              पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव अवैध रूप से पेड़ो के कटान तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलि...

थाना जीयनपुर द्वारा चोरी के समान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
       आजमगढ  । दिनांक 09.07.2020 को वादी राजेन्द्र पुत्र स्व0 सोमर निवासी ग्राम नौशहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 8/9.07.2020 की रात में मेरी तथा अगल-बगल की और कई दुकानो में चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की गई है । मेरी दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है ।  मेरी दूकान से 5 के0बी0 नया विद्युत जनरेटर, कूलिंग पाईप सात बंडल, दो अदद सबमर्सिबल, जीआई पाइप 20 नग चुरा लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 203/2020 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।            पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणनपद आजमगढ सिद्धार्थ एवम् क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में आज दिनांक 05.08.2020 को उ0नि0 अमरनाथ यादव ,उ0नि0 उमेश कुमार द्वारा बागखालिस से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. इमरान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा 2. राजू उर्फ सदरे आलम पुत्र कलेक्टर उर्फ ...

अनलाक-3 के सम्बंध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किये गये देशव्यापी लाकडाउन के सम्बंध में भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लाकडाउन गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में दिशा निर्देश (अनलाक-03) जारी किये गये हैं।       उक्त के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में अनलाक-03 के सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 अगस्त 2020 तक बन्द रहेंगे, यद्यपि आनलाइन/दूरस्थ शिक्षा हेतु पूर्व की भाँति अनुमति रहेगी। समस्त सिनेमा हाल, तरण ताल (स्वीमिंग पूल), मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हाल तथा इस प्रकार के अन्य स्थान बन्द रहेंगे। योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को दिनॉक 05 अगस्त 2020 से खुलने की अनुमति होगी, जिसके लिये भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग सु...

थाना सरायमीर द्वारा गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 3 वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
     आजमगढ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में आज दिनांक 04.08.2020 को समय करीब 05.30 बजे तलाश वाँछित अपराधी के दौरान ग्राम सिकरौर सहबरी चौराहाके पास से मु0अ0सं0 139/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगे0 एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1. फैजान पुत्र शमशाद 2. रफीक उर्फ रफू पुत्र गनी 3. जान मोहम्मद उर्फ शब्बू पुत्र जौवाद निवासीगण बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है। 

थाना-रानी की सराय द्वारा वाहन चोर गिरोह के 03 अभियुक्त तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़।    थाना क्षेत्र रानी की सराय पर तीन अलग अलग मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध में उनके वाहन स्वामियो की तहरीर पर क्रमशः   1. मु 0 अ 0 सं 0  94/20  धारा 379 भादवि 2. 99/20 धारा 379 भादवि 3.100/20 धारा 379 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया   । दौरान विवेचना   अभियुक्तगण 1. मिथिलेश पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम गौसपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. राहुल यादव पुत्र स्व 0 रामनाथ यादव निवासी ग्राम महिनवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 3. नीरज कुमार पुत्र लालबिहारी राम निवासी ग्राम दाऊदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ प्रकाश मे आये । जिनके कब्जे से उक्त चोरी की   मोटरसाईकिले बरामद की गयी ।             पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो 0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चोरो , लूटेरे व नकबजनो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व   स 0 पु 0 अ 0/ क्षेत्रा...