थाना सरायमीर द्वारा गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 3 वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार


    आजमगढ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में आज दिनांक 04.08.2020 को समय करीब 05.30 बजे तलाश वाँछित अपराधी के दौरान ग्राम सिकरौर सहबरी चौराहाके पास से मु0अ0सं0 139/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगे0 एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1. फैजान पुत्र शमशाद 2. रफीक उर्फ रफू पुत्र गनी 3. जान मोहम्मद उर्फ शब्बू पुत्र जौवाद निवासीगण बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या