Posts

Showing posts from September 11, 2020

मुख्यमंत्री द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है-जिलाधिकारी

Image
                    आजमगढ़ । मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। इस क्रम में मा0 जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिए गए है।          उक्त निर्देश के क्रम में लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता को जनपद स्तर पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारियों को समयबद्ध अनुश्रवण हेतु यह निर्देश दिए गए है कि जिलाधिकारी से सम्पर्क करते हुए सभी विभागों द्वारा जनपद स्तर पर अपने कार्यालय भवनों पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की प्रगति का अनुश्रवण किया जाए। जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जन आन्दोलन का रूप द...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पहली बार गर्भवती हुईं 68552 महिलाओं ने उठाया लाभः जिलाधिकारी

Image
पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किस्तों में दिये जाते हैं 5000 रुपयेः जिलाधिकारी आजमगढ़ आजमगढ़ 11 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पर सीधे तौर पर असर पड़ा है। ऐसे में पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसकी शुरुआत जनवरी 2017 में की गई थी, जो अब वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और गर्भस्थ शिशु को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना है। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती के खाते में तीन किस्तों में 5000 रुपये दिए जाते हैं जिससे वह गर्भावस्था में पर्याप्त पोषक आहार ले सकें। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी 2017 से अगस्त 2020 तक 89977 के सापेक्ष 68552 लोगों को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ मिल चुका है। योजना के तहत आर्थिक सहयोग पाकर महिलायें खुश हुईं और उन्होंने सरकार की इस योजना को सराहा है।         जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती हुई महिला को ...