Posts

Showing posts from January 11, 2020

आजमगढ़ पुलिस ने दिखाया साहस, मुठभेड़ में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल

Image
                             आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव के सिवान में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देकर तीन बदमाश भाग निकले। घायल व पकड़ा गया बदमाश लूट की कई घटनाओं में शामिल बताए गए हैं। उनके पास से लूट के 25 हजार रुपये, मोबाइल, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार पांच बदमाश जौनपुर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं उनके निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश सिंह, मेहनाजपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रामायण सिंह फोर्स के साथ बेला गांव के समीप घेराबंदी कर ली। दिन में करीब दस बजे वाहनों की चेकिग करने लगे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश आते दिख गए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर ...

पहले बेटियों के लिए मौलिक अधिकार नहीं था, लेकिन आज बेटी को अपने माता.पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार है-मण्लायुक्त

Image
         आजमगढ़ । आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ कनक त्रिपाठी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मिशन अस्पताल हरबंशपुर में आयोजित ‘‘बधाई हो ‘‘आपको बिटिया हुई है’’कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि पहले के समय बहुत कम ही महिला अधिकारी होती थीए उस समय कोई महिला एसडीएम अपने क्षेत्र में पहुंचती थी तो लोग देखने आते थेए लेकिन आज आम बात हो गई है। आज महिलाओं, लड़कियों को उन्नति करने के अनेक रास्ते खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले बेटियों के लिए मौलिक अधिकार नहीं था, लेकिन आज बेटी को अपने माता.पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार है। आज महिलाओं के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैंए आज लड़कियों को अपने अंदर हौसला पैदा कर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्री हिना देसाई, तहसीलदार सदर पवन कुमारए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आसाराम आदि उपस्थित रहे।

लड़़कियो को बोझ न समझे-जिलाधिकारी

Image
            आजमगढ़ ।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मदरसा मदरसतुल बनात मंगरावा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा ‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस पुस्तिका में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया गयाए इस पुस्तिका का उद्देश्य है कि लड़कियां इस पुस्तिका के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने। जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कों के पैदा होने पर घरों में खुशी होती हैए जबकि लड़कियों के पैदा होने पर मायूसी रहती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को बोझ न समझें, बल्कि उनको अच्छी तालिम देंए जिससे वह आर्थिक उपार्जन में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कियों को अपने अंदर इल्म.तालिम व हुनर पैदा कर अपने नाम को आगे बढ़ाने की जरूरत है और खुद को सशक्त बनाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ...

15 दिन के अन्दर अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
                          आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं विकास कार्यों से संबंधित माह दिसम्बर 2019 की मासिक समीक्षा बैठक (स्टॉफ मीटिंग) सम्पन्न हुई।  मुख्य देयक एवं विविध देयकों के अन्तर्गत वसूली में तहसीलवार कम प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य देयकों व विविध देयकों के अन्तर्गत वसूली बढ़ाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि तहसील कोर्ट में जो रोटेशन के केस हैं, उसमें कोई प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए। इसी प्रकार बकायेदारों के प्रकरण लम्बित होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये कि तहसीलवार बड़े बकायेदारों के प्रकरण की मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें।  इसी के साथ ही उन्होने सीआरओ को निर्देश दिये कि तहसीलवार वसूली की मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें।  मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा बताया गया कि अंश निर्धारण का कार्य ल...

धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य अपूर्ण रहने के कारणों को स्पष्ट करें कार्यदायी संस्थायेंः मण्डलायुक्त

Image
      आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने मण्डल के तीनों जनपदों में 50 लाख तथा उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान तीनों जनपदों में बड़ी संख्या में परियोजनाओं को अपूर्ण पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि धनराशि की उपलब्धता के बावजूद निर्धारित समयावधि के बाद भी कार्य अपूर्ण रहने के कारणों को स्पष्ट किया जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जनपदों में 50 लाख तथा उससे अधिक लागत के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने समीक्षा में पाया कि मण्डल के अन्तर्गत जनपद आज़मगढ़ में कुल 65, मऊ में 37 एवं बलिया में 64 परियोजनायें ऐसी हैं जो 50 लाख या उससे अधिक लागत की हैं। इन परियोजनाओं में आजमगढ़ में 3, मऊ 2 एवं बलिया में 7 परियोजनायें अभी अनारम्भ हैं, जबकि आज़मगढ़ में 8, मऊ एवं बलिया में 4-4 परियोजनायें पूर्ण हो चुकी हैं। मण्डलायुक्त ने परियोजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया की अधिकांश परियोजनाओं हेतु जो धनराशि कार्यदायी ...

मण्डलायुक्त ने बाल श्रम परियेजना के कर्मचारियों चयन प्रक्रिया को रोकते हुए प्रकरण की जॉंच हेतु गठित की तीन सदस्यीय समिति

Image
      आज़मगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु उप श्रमायुक्त कार्यालय से जारी विज्ञापन में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायत के परिप्रेक्ष्य में जारी चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए प्रकरण की जॉंच हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जॉंच समिति का गठन करते हुए बाल श्रम विद्यालयों में नियुक्तियों की गहन जॉंच कर संयुक्त आख्या 20 जनवरी तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह ने इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत आज़मगढ़ हेतु भारत सरकार द्वारा 40 बाल श्रम विद्यालय स्वीकृत हैं, जिसका संचालन बाल श्रम समिति द्वारा किया जाना है तथा उसके परियोजना निदेशक उप श्रमायुक्त आज़मगढ़ मण्डल हैं। इनके द्वारा जान बूझकर बाल श्रम विद्यालयों में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों जिसमें प्रति विद्यालय 2 शिक्षा अनुदेशक, कुल 14 व्यवसायिक अनुदेशक, 40 क्लर्क, 40 आया/हेल्पर ...