पहले बेटियों के लिए मौलिक अधिकार नहीं था, लेकिन आज बेटी को अपने माता.पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार है-मण्लायुक्त

       
 आजमगढ़ । आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ कनक त्रिपाठी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मिशन अस्पताल हरबंशपुर में आयोजित ‘‘बधाई हो ‘‘आपको बिटिया हुई है’’कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि पहले के समय बहुत कम ही महिला अधिकारी होती थीए उस समय कोई महिला एसडीएम अपने क्षेत्र में पहुंचती थी तो लोग देखने आते थेए लेकिन आज आम बात हो गई है। आज महिलाओं, लड़कियों को उन्नति करने के अनेक रास्ते खुल गए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले बेटियों के लिए मौलिक अधिकार नहीं था, लेकिन आज बेटी को अपने माता.पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार है। आज महिलाओं के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैंए आज लड़कियों को अपने अंदर हौसला पैदा कर आगे बढ़ने की जरूरत है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्री हिना देसाई, तहसीलदार सदर पवन कुमारए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आसाराम आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या