Posts

Showing posts from February 15, 2020

क्राइम मीटिग में थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार

Image
एडीजी बृजभूषण शर्मा            आजमगढ़ । जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद जिले में पहुंचे एडीजी ने अपराध समीक्षा बैठक में संबंधित थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार लगाई। उन्होंने पिछले दिनों घटित एक-एक घटनाओं की बिदुवार समीक्षा की और कार्रवाई करने के लिए समय सीमा का निर्धारण किया। कहा कि तय समय में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित एसओ और सीओ अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा  ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में फ्लिपकार्ट सेंटर व बरदह के दुबरा में सराफा दुकान से लूट की घटना के वादी के साथ वहां के लोगों को बुलाकर पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस टीम में शामिल थानेदार से लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद एडीजी ने थानेदारों व सीओ के साथ समीक्षा बैठक में एक वर्ष के अंदर हुई लूट, छिनैती, हत्या, दुराचार समेत अन्य संगीन घटनाओं की बिदुवार समीक्षा शुरू की। एडीजी के सख्त तेवर को द...

सोनाली का सम्मान

Image
गंभीरवन की सोनाली सिंह ने गुवाहाटी आसाम में कांस्य पदक जीतकर नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश की है और जिले का मान बढ़ाया 

रंगककर्मी अभिषेक पंडित को एक और पुरस्कार

Image
रंगकर्मी अभिषेक पंडित को पुरस्कार देते हुये राज्यपाल आनन्दी बेन 

मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल-निर्मला भारती

Image
आजमगढ़। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला भारती तथा पार्टी के अन्य नेत्रियों के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश में आर्थिक मन्दी से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है मॅहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है। मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में गैस सिलिण्डर के मूल्य में बेतहासा वृद्धि से आम गृहस्थी बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है। सरकार मंहगाई रोक पाने में विफल है।  ऐसे में कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया और कहा कि मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर महिला कांग्रेस बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।  ज्ञापन देने वालों में रीता मौर्य, उर्मिला, मुन्नी देवी, रेखा, संध्या, शीतल, लीला, मालती मन्जू, कुसुम अनिता, पूनम आदि लोग उपस्थित रहे।