Posts

Showing posts from September 23, 2021

सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाए एवं कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही की जाए-जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष चेहल्लुम का पर्व मनाये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। इस वर्ष चेहल्लुम का पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 28 सितम्बर 2021 को मनाया जाना सम्भावित है। चेहल्लुम हजरत इमाम चौधरी की शहादत के चालीसवें दिन अर्थात इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख को शोक के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष चेहल्लुम का पर्व मनाये जाने हेतु कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार व उ0प्र0 शासन द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी/ गाइडलाइन्स का सम्यक अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त के दृष्टिगत में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार व उ0प्र0 शासन द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी/गाइडलाइन्स के क्रम में प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेसिंग व मास्क धारण करने हेतु जनमानस को जागरूक किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्गत गाइडलाइन्स/निर्देशों का उल्लंघन किसी भी दशा में न होने पाये। कोरोना महामारी के संक...

शादी समारोह या अन्य किसी कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने दिया 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति

Image
          आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने जनपद आजमगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में (कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमन्यता कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान किया है। जिसके अन्तर्गत बंद स्थान अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार प्रतिभाग करने की अनुमति होगी। आयोजन स्थल पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। आयोजन/समारोह स्थल पर शौचालयों में साफ- सफाई एवं सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी। इसी के साथ ही समय-समय पर जारी अन्य दिशा निर्देशों की शेष शर्तों का अनुपालन यथावत सुनिश्चित किया जायेगा। यह आदेश जनपद की सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से लागू होगा। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/इंसीडेंट कमाण्डर इस आदेश का अनुपालन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। इस आदेश का उल्लघंन महामारी अध...

पराविधिक स्वयं सेवकों की मीटिंग आहूत की गई

Image
          आजमगढ़- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ के निर्देशानुसार आज पराविधिक स्वयं सेवकों की मीटिंग आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ अनीता ने किया। मीटिंग में पराविधिक स्वयं सेवकों को बताया गया कि वे अपने- अपने तहसील व ब्लाक में जाकर लोगों को जागरूक करें तथा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बतायें। सचिव ने पराविधिक स्वयं सेवको को बताया कि वे “आजादी का अमृत महोत्सव” दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाकर आम जन-मानस को जागरूक करेगें तथा इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ को प्रेषित करें।इस मौके पर पराविधिक स्वयंसेवकों शाहनाज बानों, लालबहादुर, अशोक कुमार, साधना पाठक, विनय कुमार राव तथा रामउजागिर यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

कोरोना महामारी व लाकडाउन के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने अपने जान की परवाह किये बगैर लोगों का उपचार किया-जयेन्द्र मिश्रा

Image
               आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन का स्थापना दिवस गुरूवार को नेहरू हाल के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धु्रव कुमार सिंह ने कहाकि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका अहम रही है। बड़े बड़े चिकित्सक मरीजों को जहां दूर से देखते थे उनके एनटीपीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार करते थे। उस समय ग्रामीण चिकित्सक मरीजां को हर संभव मदद कर चिकित्सकीय सेवाएं दी। जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को शासन को पहुंचाने और पूरा कराने का आश्वासन दिया।                एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जयेन्द्र मिश्रा ने कहाकि कोरोना महामारी व लाकडाउन के दौरान ग्रामीण चिकित्सक अपने जान की परवाह किये बगैर लोगों का उपचार किया। ग्रामीण चिकित्सकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होने कहाकि एसोसिएशन की पांच सूत्री मांग कई वर्षों से लम्बित पड़...

रमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल में हृदय रोग से ग्रसित मरीज का हिस बंडल पेसिंग के जरिये सफल आपरेशन किया गया

Image
          आजमगढ़। आजमगढ के ख्यातिलब्ध रमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के चिकित्सक डा. पंकज कुमार शर्मा ने हृदय रोग से ग्रसित मरीज को हिस बंडल पेसिंग के जरिये सफल आपरेशन करके यूपी में एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।इसकी जानकारी देते हुए डा. अमित सिंह ने बताया कि बंगाल प्रांत का रहने वाला व्यक्ति हृदय रोग से ग्रसित था। ईलाज हेतु भारत के कई हास्पिटलों का चक्कर काट चुका था। ऐसे में मरीज ने ईलाज हेतु रमा हास्पिटल में सेवा दे रहे डा. पंकज कुमार शर्मा डीएम कॉर्डियोलॉजी से संपर्क कर अपने रोग की जानकारी दी। जिसके बाद चिकित्सकीय सलाह देते हुए डा. पंकज ने मरीज का सफल आपरेशन आपरेशन किया। डा. पंकज शर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यां की चिकित्सकों की टीम ने 3.30 घंटे चले आपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया। आपरेशन के बाद मरीज की हालत काफी तेजी से सुधार हो रही है।           डा. अमित सिंह ने आगे बताया कि रमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल में हृदय रोग से ग्रसित मरीज को हिस बंडल पेसिंग के जरिये सफल आपरेशन करने वाला पूर्वांचल का पहला हास्पिटल बना है। आगे ...