पराविधिक स्वयं सेवकों की मीटिंग आहूत की गई
आजमगढ़- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ के निर्देशानुसार आज पराविधिक स्वयं सेवकों की मीटिंग आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ अनीता ने किया। मीटिंग में पराविधिक स्वयं सेवकों को बताया गया कि वे अपने- अपने तहसील व ब्लाक में जाकर लोगों को जागरूक करें तथा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बतायें। सचिव ने पराविधिक स्वयं सेवको को बताया कि वे “आजादी का अमृत महोत्सव” दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाकर आम जन-मानस को जागरूक करेगें तथा इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ को प्रेषित करें।इस मौके पर पराविधिक स्वयंसेवकों शाहनाज बानों, लालबहादुर, अशोक कुमार, साधना पाठक, विनय कुमार राव तथा रामउजागिर यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment